बिहार शरीफ (नालंदा)। बिहार ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने आज हरदेव भवन सभागार में विभागीय पदाधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा की।
विभाग के विभिन्न सड़क निर्माण की योजनाओं से संबंधित जमीन मापी के लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
अधिकांश योजनाओं से संबंधित जमीन मापी का कार्य पूरा हो चुका है, शेष मामलों में मापी का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
विगत मार्च एवं अप्रैल माह में मुख्यमंत्री के क्षेत्र भ्रमण के क्रम में स्थानीय लोगों द्वारा ग्रामीण पथ/पुल निर्माण एवं मरम्मती से संबंधित कई आवेदन दिए गए थे। विभागीय प्रावधान के अनुरूप इनमें से उपयुक्त पाए गए मामलों में विभागीय स्तर से कार्रवाई की जा रही है।
इस संदर्भ में बैठक में उपस्थित विभाग के मुख्य अभियंता को एक-एक मामले की समीक्षा कर विभागीय प्रावधान के अनुसार सभी उपयुक्त मामले में आगे की कार्रवाई सुनिश्चित कराने को कहा गया।
सड़क संपर्कता से छूटे हुए एवं विभाग द्वारा सर्वेक्षित ग्रामीण बसावटों के संपर्क पथ निर्माण हेतु डीपीआर तैयार कर स्वीकृति हेतु तुरंत विभाग में भेजने का निर्देश दिया गया।
अनुरक्षण नीति के तहत सड़क मरम्मती से संबंधित सभी उपयुक्त मामलों में अविलंब डीपीआर तैयार कर सक्षम स्तर (अधीक्षण अभियंता/ मुख्य अभियंता) से स्वीकृति प्राप्त कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश सभी कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं को दिया गया।
इस बैठक में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, विभाग के मुख्य अभियंता राजीव नयन सिंह, अधीक्षण अभियंता कार्य अंचल नालंदा सभी कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सहायक अभियंता आदि मौजूद थे।
- एससी एसटी अधिनियम के लाभुकों को मिला 1.35 करोड़ रुपये अनुदान की राशि
- शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना से तंग बिहार शरीफ सदर अस्पताल के डॉक्टर ने दिया इस्तीफा
- नालंदा डीएम ने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षात्मक बैठक में दिए कई अहम निर्देश
- पुलिस की सख्ती पर उठे सवाल, देखिए शराब पिलाते-बेचते वीडियो वायरल
- श्रीराम कथा समापन पर उमड़ा आस्था का सैलाब, लगे जयकारे