अन्य
    Tuesday, September 17, 2024
    अन्य

      ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव ने विभागीय कार्यों के समीक्षा बाद दिए कई अहम निर्देश

      बिहार शरीफ (नालंदा)। बिहार ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने आज हरदेव भवन सभागार में विभागीय पदाधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा की।

      विभाग के विभिन्न सड़क निर्माण की योजनाओं से संबंधित जमीन मापी के लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।

      अधिकांश योजनाओं से संबंधित जमीन मापी का कार्य पूरा हो चुका है, शेष मामलों में मापी का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।

      विगत मार्च एवं अप्रैल माह में मुख्यमंत्री के क्षेत्र भ्रमण के क्रम में स्थानीय लोगों द्वारा ग्रामीण पथ/पुल निर्माण एवं मरम्मती से संबंधित कई आवेदन दिए गए थे। विभागीय प्रावधान के अनुरूप इनमें से उपयुक्त पाए गए मामलों में विभागीय स्तर से कार्रवाई की जा रही है।

      इस संदर्भ में बैठक में उपस्थित विभाग के मुख्य अभियंता को एक-एक मामले की समीक्षा कर विभागीय प्रावधान के अनुसार सभी उपयुक्त मामले में आगे की कार्रवाई सुनिश्चित कराने को कहा गया।

      सड़क संपर्कता से छूटे हुए एवं विभाग द्वारा सर्वेक्षित ग्रामीण बसावटों के संपर्क पथ निर्माण हेतु डीपीआर तैयार कर स्वीकृति हेतु तुरंत विभाग में भेजने का निर्देश दिया गया।

      अनुरक्षण नीति के तहत सड़क मरम्मती से संबंधित सभी उपयुक्त मामलों में अविलंब डीपीआर तैयार कर सक्षम स्तर (अधीक्षण अभियंता/ मुख्य अभियंता) से स्वीकृति प्राप्त कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश सभी कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं को दिया गया।

      इस बैठक में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, विभाग के मुख्य अभियंता राजीव नयन सिंह, अधीक्षण अभियंता कार्य अंचल नालंदा सभी कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सहायक अभियंता आदि मौजूद थे।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!