अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      देखिए कुत्ता की करतूत, धर्मस्थल पर लाया मृत पशु का सिर, सीसीटीवी से हुआ खुलासा, शांति-सौहार्द रहा कायम

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। खुदागंज बाजार में बुधवार को अहले सुबह घर्मस्थल के पास अपतिजनक समाग्री की गदंगी पर नजर पड़ते ही लोगों के बीच ओह फोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी। लोग आक्रोशित हो गये। लेकिन समाजसेवियों की पहल पर मामला शांत हुआ।

      See the handiwork of the dog the head of the animal brought to the shrine peace and harmony prevailed due to the awareness of the social workers 1लोगों ने बताया कि बाजार में धर्मस्थल के पास अचानक अपतिजनक समान की गंदगी देख लोगो के बीच आक्रोश बढने लगा। भीड़ लग गयी। विभिन्न प्रकार की चर्चा करते हुए आगबबुला होकर लोग गुस्से का इजहार करने लगे। शक संदेह के अधार पर मारपीट की नौबत पर लोग तुले थे।

      लेकिन समाजसेवियों ने बताया कि इस बिंदु पर पहल कर लोगो को समझाया गया और लगी सीसीटीबी फुटेज को खंगाला गया। तब जाकर पता चला कि कुत्ता के द्वारा इस प्रकार का आपतिजनक सामाग्री का गदंगी इस धर्मस्थल के पास लाया गया है।

      उसके बाद विभिन्न प्रकार बनी चर्चाओं पर विराम लगा और मामला शांत हुआ। तब जाकर शांति सौहार्द बातावरण का महौल कायम हुआ।

      बता दें कि धर्मस्थल पर मां दु्र्गा पूजा की तैयारी चल रही है। उसी मंडप में कुता ने कही से मृत पशु का सिर लेकर आया था, जोकि सीसीटीवी में कैद हो गया और क्षेत्र में एक बड़ी अनहोनी होने से बच गया।

       

      चुनाव प्रचार के दौरान सरपंच प्रत्याशी की बहन को ही फंसा लिया, ग्रामीणों ने कराई शादी

      नालंदा के चंडी के युवक की पटना के भदौर में गला रेतकर निर्मम हत्या, पत्नी गिरफ्तार

      नालंदा के देवीसराय मोड़ के पास मोबिल के डिब्बे में बंद मिली झारखंड की ‘लैला’

      ट्रैक्टर से कुचलकर आलू उखाड़ने जा रही वृद्धा की मौके पर मौत

      पुलिस के कार्यशैली पर उठे सवाल, कई गंभीर घटनाओं में नहीं हुई कोई गिरफ्तारी

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!