अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      असमाजिक तत्वों का देखिए उत्पात, स्कूल की सिढ़ी-रेलिंग किया धवस्त

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण )। खुदागंज थाना के वरदाहा पंचायत के अर्जुन सेरथुआ सराय गांव स्थित सरकारी स्कूल में असामाजिक तत्वों ने उपद्रव मचाया और सीढ़ी रेलिंग को ध्वस्त कर चलते बने।

      See the violence of anti social elements the staircase railing of the school was demolished 2उच्च मध्यमिक विधालय के प्रधानाध्यापक सुभाष प्रसाद ने बताया कि वर्ष-2020 में स्कूल मद की राशि से इस स्कूल का बाउंड्री के साथ सिढ़ी रेलिंग बनवाया गया था। स्कूल का रंग रोगन आदि कार्य करवाया गया था।

      लेकिन असमाजिक तत्वों ने इस विधालय में तांडव मचाकर रेलिंग आदि तोडकर ध्वस्त कर दिया है। इसकी सूचना विभाग से लेकर प्रशासन को दिया जायेगा।

      इधर लोगो का कहना है कि यह मुखिया का गांव है। जहां पर पंचायत चुनाव से पूर्व असमाजिक तत्व तांडव मचाना शुरु कर दिया है। यह घटना आस पास में चर्चा का विषय बना हुआ है।See the violence of anti social elements the staircase railing of the school was demolished 1

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!