Home अपराध सोहसराय गोला लूटकांड का खुलासाः नगद, मोबाइल समेत 3 अपराधकर्मी गिरफ्तार

सोहसराय गोला लूटकांड का खुलासाः नगद, मोबाइल समेत 3 अपराधकर्मी गिरफ्तार

सोहसराय (नालंदा दर्पण)। विगत 30 अक्टूबर को सोहसराय थाना अंतर्गत लोहगानी स्थित पी०सी०पी० कॉलेज के ओपोजिट साईड में गल्ला व्यवसायी अनिल कुमार के दुकान (गोला) में घुसकर पाँच अपराधकर्मियों द्वारा हथियार के बल पर गल्ला से 25000 रूपया, दो अंगूठी, सोने का चेन तथा तीन मोबाईल लूट की घटना कारित की गयी थी, जिसके आलोक में सोहसराय थाना कांड संख्या 305 / 23 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

तकनीकि अनुसंधान के क्रम में स्पष्ट हुआ कि घटना में पल्सर गाडी का प्रयोग किया गया है, सीसीटीवी में आये वाहन संख्या के आधार पर आसूचना संकलन कर घटना में प्रयुक्त पल्सर 220 बीआर 21 जेड 4789 को जप्त किया गया।

वहीं घटना में संलिप्त 1. सोनू कुमार उर्फ सोनू कालिया उर्फ कौशलेन्द्र कुमार उर्फ आर्यन पिता हरमुन पासवान साकिन लोहण्डा थाना हिलसा, 2. अजहर अनवर पिता खुर्शीद आलम साकिन बसारविगहा थाना सोहसराय, 3. मृत्युंजय कुमार उर्फ राधे पिता मुकेश कुमार साकिन मुरौरा थाना बिहार को गिरफतार किया गया है।

सभी आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, जिसके आधार पर लूटे गये रूपयों में से 11,200 रूपया तथा लूटा गया दो मोबाईल एवं अन्य पाँच मोबाईल बरामद किया गया है।

गिरफतार अभियुक्तों के घटना में शामिल अन्य दो अभियुक्तों के बारे में बतलाया है, जिसके गिरफतारी हेतु छापामारी की जा रही है तथा घटना में प्रयुक्त अवैध अग्नेयास्त्र को भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

इनमें से कुछ अपराधियों के अपराधिक इतिहास होना बतलाया गया है। सभी अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। (स्रोतः पुलिस प्रेस विज्ञप्ति)

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=AL2sTiNBdKk[/embedyt]

चंडी का माधोपुर बना ‘मिनी रेगिस्तान’, रेत के साये में बीत रही जिंदगी

चंडी में नशेड़ियों का नया शगूफा, आयोडेक्स चाटिए और नशे में डूब जाइए, बढ़ा क्राइम

कभी खेतों के सीने को चीरती छुक-छुक गुजरती थी फतुहा-इस्लामपुर छोटी लाइन पर मार्टिन की रेल

ग्रामीणों ने पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक को बंधक बनाया, जानें पूरा मामला

नालंदा का वह स्कूल, जहाँ के छात्र ने सीएम नीतीश कुमार तक को शर्मसार कर दिया

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=CCTSI6EGzR8[/embedyt]

error: Content is protected !!
Exit mobile version