अन्य
    Monday, April 29, 2024
    अन्य

      ग्रामीणों ने पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक को बंधक बनाया, जानें पूरा मामला

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरौरा प्राथमिक के कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड के पैक्स अध्यक्ष सतीश सिंह, मैनेजर रंजीत कुमार और सहायक कर्मी शैलेंद्र कुमार को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया।

      Villagers took PACS president and manager hostage know the whole matterबताया जाता है कि मुरौरा प्राथमिक कृषि शाखा सहयोग समिति लिमिटेड के मुरौरा पैक्स बैंक का शाखा में लगभग 1500 लाभार्थियों के द्वारा अपनी कड़ी मेहनत का करोड़ो रुपया जमा किया था, ताकि समय पर उन्हें ब्याज समेत उनके गाढ़ी कमाई का रूपया ग्राहकों को मिल सके।

      लेकिन ग्रामीणों के सपने को चकनाचूर करते हुए मुरौरा कृषि साख सोसाइटी के पैक्स कर्मियों के द्वारा 5 करोड़ का गबन किया गया।

      ग्राहकों का आरोप है कि इस मुरौरा पैक्स के कर्मियों के द्वारा लाखो रूपया को आपस में बंदरवाट किया गया है और ग्राहक को जांच के नाम पर पिछले 6 महीने से बरगलाया जा रहा है।

      इसके पूर्वी लाभार्थियों के द्वारा अपने बकाया पैसे की मांग को लेकर हंगामा किया था। उस वक्त 6 महीने का समय दिया गया था।  6 महीने बीत जाने के बावजूद इन ग्राहकों को अब इनका बकाया पैसा नहीं दिया गया।

      इससे आक्रोशित होकर सैकड़ो ग्रामीणों ने पैक्स अध्यक्ष सतीश सिंह मैनेजर रंजीत कुमार एवं कर्मी शैलेंद्र कुमार को घंटों बंधक बनाए रखा। वहीं घटना की सूचना पाकर बिहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन भीड़ के सामने पुलिस नतमस्तक रही।

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=CCTSI6EGzR8[/embedyt]

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=GHZG5r7TrKQ[/embedyt]

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=3age0tAczPw[/embedyt]

      एकंगरसराय के इस्लामपुर रोड में युवती ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

      गाँव के ही युवती से अवैध संबंध के कारण हुई थी यूट्यूबर हराधन की निर्मम हत्या

       पटेल सेना ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई

      दहेज की खातिर नव विवाहिता की गला दबाकर हत्या का आरोप

      हिलसा के जदयू विधायक के साथ गाली गलौज कर बदमाशों ने तानी पिस्टल

      1 COMMENT

      Comments are closed.

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!