बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के कचहरिया गांव में जल जीवन हरियाली के तहत जीर्णोद्धार के लिए खोदी जा रही एक तालाब का मिटटी बेचने के आरोप में पुलिस ने एक संवेदक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थरथरी प्रखंड तथा चंडी थाना क्षेत्र के कचहरियां गांव में एक तालाब की खुदाई की जा रही है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत लगभग एक करोड़ रूपए से तालाब का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। लेकिन ग्रामीणों ने आरोप लगाया की संवेदक तालाब खुदाई से निकली मिट्टी को चोरी से 150 रूपये प्रति ट्रैक्टर के माध्यम से बेचा जा रहा था।
ग्रामीणों की सूचना के आधार पर हिलसा एसडीओ सुधीर कुमार, डीएसपी कृष्णमुरारी प्रसाद, थानाध्यक्ष अभय कुमार थरथरी सीओ गरिमा गीतिका स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की।
जांच के दौरान वहां दस ट्रैक्टर खड़ी थी। जबकि सात ट्रैक्टर में मिट्टी भरी थी। इस दौरान वहां ठेकेदार सत्येंद्र कुमार से मिट्टी बेचने के मामले में पूछताछ किया तो बताया कि तालाब खुदाई के बाद मिट्टी रखने की जगह नहीं थी। इसलिए मिट्टी को अगल बगल बेचा जा रहा था। जिसमें प्रत्येक गाड़ी से 150 रुपया वसूली की जा रही है।
इस मामले में थरथरी सीओ गरिमा गीतिका के द्वारा ठेकेदार सत्येंद्र कुमार, मुंशी सूरजदेव कुमार भारती और विचौलिया संजीत राज पर सरकारी राजस्व की क्षति करने चोरी से मिट्टी बेचने एवं धोखाधड़ी के मामले में चंडी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसके तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
- नालंदा में इंटरनेट सुविधा बहाल, उपद्रव बाद लगी थी रोक, बिहार शरीफ सामान्य
- भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पार्टी का 43वां स्थापना दिवस
- नालंदा का वह स्कूल, जहाँ के छात्र ने मैट्रिक की परीक्षा में टॉप कर सीएम नीतीश कुमार तक को शर्मसार कर दिया
- बिहारशरीफ में 144 लागू, अब तक 10 से अधिक एफआईआर, 80 उपद्रवी गिरफ्तार
- मैट्रिक में 90% अंक लाने वाला चंडी का प्रिंस बनना चाहता है डाॅक्टर