हिलसा (अविनाश सुमन )। नालन्दा जिले के हिलसा अनुमंडल के हिलसा बाजार में एक सप्ताह से में नहीं उठा कचड़ा। अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पड़ सफाईकर्मी चले गए हैं।
हिलसा नगर परिषद नरक परिषद में तब्दील हो गई है। हिलसा अनुमंडल के सड़कों पर बेतरतीब कचरा पसरा हुआ है।
बताते दें कि सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिसके कारण सड़को पर कूड़ा का अंबार फैल गया है।
सफाई कर्मियों का कहना है कि वे लोग गन्दगी को साफ करने का काम करते हैं। फिर भी हमलोगों के साथ अन्याय किया जाता है।
सफाईकर्मयो ने कहा कि जब तक उन लोगों की मांग पूरी नहीं किया जाता है, तब तक वे लोग धरणा प्रर्दशन करते रहेंगे।
लक्षु बिगहा चुहुमुहान की रेल पटरी पर यूं हुई वीडियो एलबम के गानों की शूटिंग देखने को उमड़ी भीड़
खबर का असरः नगर की सफाई करने खुद झाड़ू लेकर सड़क पर उतरे कार्यपालक पदाधिकारी
पंचायत चुनावः नगरनौसा में पहले दिन 239 लोगों ने कटवाया एनआर रसीद
पंचायत चुनाव नामांकण में प्रतिनियुक्त कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण
सफाईकर्मियों की बेमियादि हड़ताल जारी, नरक पंचायत में तब्दील हुआ इसलामपुर
Comments are closed.