अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      सफाईकर्मियों के हड़ताल के कारण हिलसा नगर की सफाई व्यवस्था चरमराई

      हिलसा (अविनाश सुमन )। नालन्दा जिले के हिलसा अनुमंडल के हिलसा बाजार में एक सप्ताह से में नहीं उठा कचड़ा। अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पड़ सफाईकर्मी चले गए हैं।

      हिलसा नगर परिषद नरक परिषद में तब्दील हो गई है। हिलसा अनुमंडल के सड़कों पर बेतरतीब कचरा पसरा हुआ है।

      बताते दें कि सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिसके कारण सड़को पर कूड़ा का अंबार फैल गया है।

      सफाई कर्मियों का कहना है कि वे लोग गन्दगी को साफ करने का काम करते हैं। फिर भी हमलोगों के साथ अन्याय किया जाता है।

      सफाईकर्मयो ने कहा कि जब तक उन लोगों की मांग पूरी नहीं किया जाता है, तब तक वे लोग धरणा प्रर्दशन करते रहेंगे।

      The cleaning system of Hilsa Nagar collapsed due to the strike of the sweepers 1

       

       

      2 COMMENTS

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!