अन्य
    Monday, December 23, 2024
    अन्य

      सड़क पर बहती है नाली, देखिए ग्रामीण विकास मंत्री के गांव की हालत

      बेन (नालंदा दर्पण)। एक तरफ स्वच्छता को लेकर सरकार तमाम कोशिशें कर रही है, लोग भी जागरूक हो रहे हैं, लेकिन बेन प्रखंड मुख्यालय गांव में स्वच्छता अभियान बेअसर है। जाम पड़ी नाली, सड़क पर फैला गंदा पानी गांव की पहचान बनता जा रहा है।

      The drain flows on the road see the condition of the rural development ministers villageलोग इससे बेहद परेशान हैं, लेकिन जिम्मेदारों की नजर इस समस्या पर नहीं है। शहर और गांवों को साफ स्वच्छ बनाने के लिए भले ही लाखों रुपये खर्च किए गए हों। लेकिन अभी भी बेन प्रखंड के कई वार्डों में साफ-सफाई नहीं होने से कई बस्तियों में जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हैं।

      बेन गांव के देवी मन्दिर मार्ग में सड़क पर बहते नाले का गंंदा पानी एवं जगह-जगह बिखरे कूड़े स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहे हैं। कहने को तो यह प्रखंड मुख्यालय का गांव ग्रामीण विकास मंत्री सरवन कुमार का गांव भी है।

      लेकिन इस वार्ड की हालात अन्य गांवों से भी बदतर स्थिति में है। यहाँ के ऐसे हालात पिछले सालों से कायम है। लेकिन इन स्थितियों पर ध्यान देनेवाला कोई नहीं है।

      गन्दे पानी से तर बतर सड़क:  मामला प्रखंड मुख्यालय के गांव वार्ड 2 की है। इस वार्ड अन्तर्गत देवी मंदिर होने के कारण मंदिर में भक्तों का आवागमन लगा रहता है। लेकिन वर्षों से मन्दिर की ओर आने जाने वालों के लिए रास्ते को दूषित पानी ने घेर रखा है।

      स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रखंड प्रशासन की अनदेखी के कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इसका खामियाजा राहगीरों और वार्डवासियों को भुगतना पड़ रहा है। नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है।

      गंदगी से परेशान वार्डवासियों ने कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन इस समस्या पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है। वहीं गंदगी पसरे होने के कारण मच्छर पनप रहे हैं और संक्रमित बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ रही हैं।

      ग्रामीणों ने कहा कि बरसात के मौसम में स्थिति ज्यादा खराब हो जाती है। क्योंकि कचरे में पानी भर जाने से दुर्गंध आती रहती है।

      वार्ड वासियों ने कहा कि इस समय में भी गन्दा पानी सड़क पर तैरते नज़र आ रहा है। फिर भी जनप्रतिनिधि से लेकर प्रखंड के पदाधिकारी द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। वार्डवासियों ने इस जटिल समस्या की निदान यथाशीघ्र करने की गुहार लगा रहे है।

      7 COMMENTS

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!