चंडी (नालन्दा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के तीनी लोदीपुर गांव के पास बिहटा सरमेरा 431 मुख्य सड़क मार्ग पर मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक और स्कार्पियो की जोरदार टक्कर में स्कार्पियो पर सवार एक महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए।
जख्मी को स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने पीएचसी नगरनौसा में भर्ती कराया गया। जहां से पीएमसीएच रेफर किया गया। वहीं पीएमसीएच में इलाज के दौरान एक महिला सहित दो लोग की मौत हो गयी। जबकि जख्मी कुनवा नवादा निवासी ओम भारद्वाज एवं अजीत कुमार है।
मृतक की पहचान नवादा जिला के अकबरपुर थाना अंतगर्त कुनवा नवादा के वंदना भारती तथा लखीसराय गांव के अविन्द सिंह है। मृतक पिता व पुत्री है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया गया।
घटना के सबन्ध में मिली जानकारी के अनुसार वंदना भारती अपनी बीमारी को दिखाने नवादा से पटना जा रही थी कि बीच रास्ते में यह हादसा हो गया। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण का कहना है कि ट्रक अपने साइड में जा रहा था। जबकि स्कार्पियो ने उसको जोरदार टक्कर मार दी।
घटना के सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि दो लोगों की मौत हुई है। आवश्यक कारवाई की जा रही है।
- नूरसराय थाना क्षेत्र में स्कूल से छात्रा किडनैप, प्रिंसिपल-ड्राइवर पर आरोप, एसपी से लगाई गुहार
- बडीहा मेला घूमने गए नगरनौसा के युवक का सालिमपुर फोर लेन पर मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, एनएच को किया जाम
- इसलामपुर थाना परिसर में 24 घंटा के लिए अखंड कीर्तन का आयोजन
- नगरनौसाः महाशिवरात्रि पर भगवान शंकर-पार्वती विवाहोत्सव का आयोजन, 4 किमी लंबी सजी बारात
- सोहसराय में अधिवक्ता की पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या, जाँच में जुटी पुलिस