गाँव जेवारचुनावनालंदाबिग ब्रेकिंगहिलसा

चुनाव चिन्ह आवंटन की खुशी, बंद कमरा में मुखिया पति-पंचायत सेवक का देखिए बार बाला डांस, वायरल हुआ वीडियो

नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी चल रही है। कहीं चुनाव खत्म हो चुके हैं तो कुछ प्रखंड में चुनाव होना बाकी है।

एक तरफ जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने पर हर्ष मनाते हैं, पार्टी करते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी प्रत्याशी हैं, जो चुनाव चिन्ह मिलने पर उनकी खुशी इतनी झलक जाती है कि जीत की तरह पार्टी कर लेते हैं।

कुछ ऐसा ही एक वीडियो जिले के एकंगरसराय प्रखंड में वायरल हो रहा है। जिसमें मंडाक्ष पंचायत के एक मुखिया प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह मिलने पर बार बाला के डांस का आयोजन कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो में उक्त पंचायत के पंचायत सेवक भी नजर आ रहें हैं।

एकंगरसराय प्रखंड के मंडाक्ष पंचायत के मुखिया प्रत्याशी के पति ने चुनाव चिन्ह मिलने का जश्न बार बाला के डांस के साथ मनाते उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बंद कमरे में कुछ लोग बैठें हैं। उसी कमरे में एक बार बाला भोजपुरी गानों पर ठुमके लगा रही है। कमरें में बैठे लोग मजे ले रहे हैं। उस वीडियो में मुखिया प्रत्याशी के पति के साथ पंचायत सेवक भी नजर आ रहें हैं।

हालांकि इस वायरल वीडियो से चुनाव आचार संहिता का साफ उल्लंघन दिख रहा है।जिले में यह पहली कोई ऐसा मामला नहीं है। इससे पहले भी कोरोना गाइडलाइन का उल्लघंन करते हुए बार बालाओं का डांस खूब चलता रहा है।

हालांकि जिला प्रशासन इस मामले में ज्यादा संज्ञान नहीं लेती है। पुलिस प्रशासन की कार्रवाई नहीं होने से बार बाला का डांस का आयोजन खूब चलते रहता है।

नीचे देखिए बंद कमरा में मुखिया पति-पंचायत सेवक के बार बाला डांस का वायरल वीडियो….

 

सरमेराः नदी में डूबने से 4 बहनों की मौत, अवैध बालू उत्खनन ने ली जान

ओबीसी कोटा से डीएसपी बनी श्वेता का गांववासियों ने यूं किया स्वागत

अस्थावां की बेटी को खिजरसराय में जलाकर मार डाला, आरोपी पति शव जलाते गिरफ्तार

जैतीपुर मोड़ ज्वेलर्स शॉप में हुई भीषण चोरी मामले में चंडी थानेदार की गजब कार्यशैली !

यहाँ प्रायः सरपंच की गई कुर्सी, जानें कौन कहाँ से कौन जीता-हारा, किसको कितने मिले वोट

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker