अन्य
    Wednesday, January 8, 2025
    अन्य

      12 दिनों बाद मिला गायब युवक का मिला क्षत-विक्षत शव, सड़क जाम, आगजनी, हंगामा

      हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा अनुमंडल के परवलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाना बिगहा गांव से पिछले 12 दिनों से गायब एक 35 वर्षीय युवक के क्षत विक्षत शव का अवशेष ग्रामीणों ने मुहाने नदी के किनारे से जमीन खोदकर बरामद किया है। इसकी सूचना स्थानीय थाने को दिया गया। पुलिस ने उक्त स्थल पर पहुंचकर शव का कुछ अवशेष क्षत विक्षत हालत में बरामद किया। इस दौरान खोदे गये गड्ढे से एक चप्पल एवं कपड़ा भी मिला है।

      परिजनों के अनुसार गड्ढे से बरामद कपड़े एवं चप्पल गायब युवक बाना बिगहा गांव निवासी उपेंद्र प्रसाद के पुत्र बब्लू प्रसाद उर्फ गोरेलाल का ही है। परबलपुर थाना पुलिस बरामद शव अवशेष की जांच एवं पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

      इधर, शव के अवशेष की बरामदगी की सूचना मिलते ही इसे देखने के लिए सैंकड़ों की संख्या में लोग थाना परिसर के निकट जमा हो गये। इस दौरान गायब युवक के परिजनों और ग्रामीणों के द्वारा मृतक का पूरा शरीर बरामद करने की मांग पुलिस प्रशासन से करने लगे। करीब आधे घंटे बाद थाना के निकट से निकलकर पुलिस के विरोध में नारेबाजी करते हुए बिहारशरीफ-एकंगरसराय मुख्य पथ को परवलपुर बस स्टैंड के समीप यातायात बाधित कर दिया।

      यही नहीं ग्रामीणों ने बीच सड़क पर टायर जलाकर एवं बीच सड़क पर बांस बल्ला से घेरकर पूरी तरह से सड़क को जाम कर दिया। इससे सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। कोई अप्रिय वारदात नहीं हो और जाम खुलवाने को लेकर परवलपुर पुलिस के द्वारा सीमा क्षेत्र से अतिरिक्त पुलिस बल के साथ ब्रज वाहन को बुला लिया गया।

      लापता युवक की पत्नी सोनम देवी ने बताया कि बीते 26 अगस्त को परवलपुर निवासी राजकुमार चौधरी के पुत्र छोटे चौधरी एवं उसके साला ने उसके पति को घर से बुलाकर मछली मारने के बहाने ले गया था। इस संबंध में लिखित जानकारी थाने को दी गयी थी। हालांकि परवलपुर पुलिस ने एक आरोपित छोटे चौधरी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है और अभी वह पुलिस हिरासत में ही है।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव