नालंदाहिलसा

चंडी में हत्यारों का राज कायम, यहाँ आए दिन मारे जा रहे हैं महादलित : भाकपा माले

चंडी (नालंदा दर्पण )। चंडी थाना क्षेत्र के रुखाई में शुक्रवार को एक महादलित की हत्या और उसके घर को आग के हवाले कर दिए जाने की घटना को लेकर भाकपा माले ने पीड़ित परिजन से शनिवार को मुलाकात की। टीम ने घटना का जायजा लिया और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया।

The rule of killers prevails in Chandi Mahadalits are being killed here day by day CPI MLभाकपा माले टीम के नेता सुखनंदन पासवान ने कहा कि सिर्फ दो हजार रुपए के लिए रंजीत मांझी को मौत के घाट उतार दिया गया। इतना ही नहीं दबंगों ने उसके घर को आग के हवाले कर दिया। महादलितों के बीच दहशत फैला हुआ है।

उन्होंने कहा कि आज भी सामंतवादी व्यवस्था दिख रही है। भाकपा माले इस घटना की कड़ी निन्दा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करतीं है।

टीम में शामिल भाकपा माले के युवा संगठन इंकलाबी नौजवान सभा नालंदा जिला अध्यक्ष कॉमरेड विरेश कुमार ने  कहा कि रंजीत मांझी की निर्मम हत्या दो हजार रुपये के चलते कर दिया गया, यह हत्या सिर्फ रंजीत मांझी की हत्या नहीं है। यह पूरे  पुलिस प्रशासन व सिस्टम की हत्या है।

उन्होंने कहा कि चंडी में हत्यारों का राज चल रहा है। आएं दिन चंडी में महादलितों की हत्या हो रहीं है। बहादुरपुर में भी इसी तरह पीट पीट कर एक महादलित की हत्या कर दी गई थी। अब रूखाई की घटना ने पुलिस-प्रशासन पर प्रश्न खड़ा कर दिया है।

उन्होंने कहा कि जबसे बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बनी है, तब से बिहार में सामंतवादियों के निशाने पर दलित-महादलित हैं, चारो तरफ कोहराम मचा हुआ है पर सरकार चुप्पी साधे हुए है।

भाकपा माले की टीम ने  इस नृशंस हत्या की कड़ी निंदा करते हुए सरकार व पुलिस, प्रशासन से मृतक रंजीत मांझी के हत्यारे को तुरंत गिरफ्तार करने, रंजीत मांझी के विधवा को पेंशन एवं 10 लाख रुपया मुआवजा एवं उसके उसके बच्चों को सरकारी खर्चे पर पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था की मांग की है।

भाकपा माले ने ऐलान किया है कि यदि शीघ्र हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो चंडी में सड़क जाम भी किया जाएगा।

 

सूदखोर का कहर: महज 3 हजार की राशि के लिए महादलित की पीट पीट कर हत्या,अनाथ हुए आठ बच्चे
मगध महाविद्यालय में शिक्षक प्रतिनिधि चुनाव में विजयी हुए डॉ. निराला
अनुमंडलीय आंचलिक पत्रकार संघ की बैठक में कई अहम बिंदुओं पर हुई गहन चर्चा
उच्चकों ने एटीएम कार्ड बदलकर उड़ाए 87 हजार, दुर्गा पूजा समिति की बैठक में बोले सांसद…
अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचला, मौके पर मौत

Back to top button
error: Content is protected !!
The unsolved mysteries of the ancient Nalanda University राजगीर पांडु पोखर एक ऐतिहासिक पर्यटन धरोहर Rajgir Sone Bhandar is the world’s biggest treasure Artificial Intelligence is the changing face of the future

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker