आधी आबादीअपराधनालंदाबिग ब्रेकिंगबेन

पीड़ित महिलाओं ने शातिर ठग को दबोचकर पुलिस को सौंपा

बेन (नालंदा दर्पण)। बेन थाना पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से क्षेत्र के लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार बना रहा था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामगंज निवासी अनिल कुमार गोस्वामी पिता कृष्णा गोस्वामी के रूप में हुई है। जोकि एक वित्तीय कंपनी का एजेंट बताकर पुरुषों और महिलाओं को झूठे लोन के वादे कर उनसे मोटी रकम ऐंठता था।

जानकारी के अनुसार अनिल कुमार गोस्वामी ने सैकड़ों लोगों को अपने जाल में फंसाया। वह लोन दिलाने और वित्तीय निवेश के नाम पर लोगों से भारी-भरकम राशि जमा करवाता था। इसके बाद जब पीड़ित अपनी रकम या लोन की मांग करते तो वह उन्हें टालमटोल कर इधर-उधर भागने लगता। उसकी इस करतूत से तंग आकर कई पीड़ित महिलाओं ने संगठित होकर उसका विरोध करने का फैसला किया।

इसी बीच जब अनिल रामगंज क्षेत्र में दिखाई दिया तो गुस्साई महिलाओं ने उसे घेर लिया और हिम्मत दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने तुरंत बेन थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ कांड संख्या 151/25 दर्ज किया।

बेन थाना प्रभारी ने बताया कि अनिल कुमार गोस्वामी के खिलाफ ठगी और धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उसने न केवल बेन क्षेत्र, बल्कि आसपास के गांवों में भी कई लोगों को अपना शिकार बनाया। वह फर्जी दस्तावेजों और झूठे वादों के सहारे लोगों का विश्वास जीतता था। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker