Home इसलामपुर एक ही रात 11 किसानों के सिंचाई पंप की चोरी से गांव...

एक ही रात 11 किसानों के सिंचाई पंप की चोरी से गांव में मचा हड़कंप

0
Theft of irrigation pumps of 11 farmers in one night created panic in the village
Theft of irrigation pumps of 11 farmers in one night created panic in the village

इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मोजफरा गांव में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा किसानों के सिंचाई पंप उपकरणों की चोरी ने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया है। इस घटना में 11 किसानों की समरसेबल मोटरों के स्टार्टर चोरी हो गए हैं। जिससे किसानों की सिंचाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है।

पीड़ित किसानों में मंडल कुमार, राहुल कुमार, रौशन कुमार, विश्वजीत पटेल, सत्येंद्र कुमार, उपेंद्र प्रसाद, प्रवेश कुमार, रविंद्र महतो, चंदन पटेल, सुरेश सिंह और छोटू महतो शामिल हैं।

किसान चंदन पटेल ने बताया कि सभी किसान अपने खेतों में पटवन के लिए समरसेबल मोटर का उपयोग करते थे। लेकिन शनिवार की रात चोर खेत में लगे समरसेबल मोटरों के स्टार्टर चुराकर ले गए।

सिंचाई कार्य ठप से संकट में किसानः इस घटना के बाद से किसान बेहद परेशान हैं। क्योंकि पटवन कार्य रुक जाने से फसलों पर संकट मंडराने लगा है।

कई किसानों ने बताया कि मौजूदा मौसम में फसल की सिंचाई अत्यंत जरूरी है और इस तरह अचानक उपकरण चोरी हो जाने से उनकी फसलें खराब होने का खतरा बढ़ गया है।

थाना में शिकायत दर्जः किसानों ने इस्लामपुर थाना में घटना की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द चोरों का पता लगाकर उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी और संदिग्धों से पूछताछ की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

चोरों का गिरोह सक्रियता से बढ़ी चिंताः इस घटना ने गांव के लोगों में चिंता की लहर पैदा कर दी है। ग्रामीणों का मानना है कि चोरों का कोई संगठित गिरोह इस इलाके में सक्रिय हो गया है, जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। इस घटना से गांव के अन्य किसानों में भी दहशत फैल गई है और वे अपने सिंचाई उपकरणों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version