बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा बहाल कंप्यूटर विज्ञान शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा है। इन शिक्षकों में उच्च विद्यालय नेपुरा बेरौटी बिहार शरीफ के शिक्षक मनीष चंद्र भारती, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिलखी राजगीर की शिक्षिका अंकिता गुप्ता तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिउरी की शिक्षिका जुली कुमारी का नाम शामिल है।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अपने स्पष्टीकरण में शिक्षा विभाग के उपनिदेशक के निर्देश का हवाला देते हुए लिखा गया है कि कंप्यूटर विज्ञान शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों के पास कंप्यूटर विज्ञान में डिप्लोमा की डिग्री होना आवश्यक है।
उन्होंने यह भी कहा है कि आप सभी शिक्षकों की नियुक्ति बीपीएससी के द्वारा टीचर रिक्रूटमेंट एक्जाम- वन (टीआरई-1) 2023 के तहत किया गया है। पर्याप्त तथा निर्धारित अर्हता नहीं रहने के कारण आप सभी को क्यों नहीं सेवा से बर्खास्त कर दी जाय।
प्राइमरी स्कूलों के 18 शिक्षकों ने प्रशिक्षण में नहीं लिया भागः जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पटना विक्रम में जिले के प्रारंभिक विद्यालयों का छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। यह प्रशिक्षण विगत 10 जून से 22 जून के बीच आयोजित था।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के चयनित शिक्षकों को शामिल होने का निर्देश दिया गया था, लेकिन जिले के 18 शिक्षक इस आवासीय प्रशिक्षण में शामिल नहीं हुए हैं। इसकी सूचना जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान विक्रम पटना के प्राचार्य के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी नालंदा को दी गई है।
विभाग द्वारा सभी चयनित शिक्षकों को उक्त प्रशिक्षण में शामिल होने का सख्त निर्देश दिया गया था। प्रशिक्षण में शामिल नहीं होने वाले सभी शिक्षकों पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा कार्रवाई की जायेगी।
- Shameful: ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ नहीं लिख सकी मोदी-3.0 सरकार की मंत्री
- Gabbar is Back: बिहार शिक्षा विभाग के ACS पद पर केके पाठक वापस नहीं लौटे तो?
- Nalanda to Hazaribagh: पेपर लीक सरगना संजीव मुखिया ने 3 माह में किया 2 बड़ा कांड
- NEET paper leak case: पहले गुरु रंजीत डॉन और अब चेला संजीव मुखिया, नालंदा का नाम डूबोया
- Action: डीएम ने मंत्री के पत्र पर डीईओ से क्लर्क के खिलाफ मांगी कार्रवाई रिपोर्ट