अन्य
    Sunday, November 3, 2024
    अन्य

      हिलसा एसडीओ की जनता दरबार में इन समस्याओं का हुआ निपटारा

      हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में एक जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं और त्वरित समाधान की मांग की।

      हिलसा प्रखंड के गोकुलचक मिल्की गांव निवासी सरस कुमार ने शिकायत की कि उन्हें जानबूझकर सह-सदस्य बना दिया गया है, जबकि वे पहले से ही कौड़िया बिगहा पैक्स में पूर्ण सदस्य थे। अनुमंडल पदाधिकारी ने इस पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को जांच के निर्देश दिए।

      थरथरी प्रखंड के मेहत्रावां गांव के जन वितरण विक्रेता सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि उन्हें जुड़ी गांव की टैगिंग दी जा रही है, जो सात किलोमीटर दूर है। इससे लाभुकों को कठिनाई होगी। इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को समस्या के समाधान का आदेश दिया।

      तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के तारुपुर गांव निवासी जय प्रकाश कुमार ने शिकायत की कि हरे वृक्ष काटने से मना करने पर उनके पड़ोसी ने उन्हें गाली-गलौज की। अनुमंडल पदाधिकारी ने एकंगरसराय अंचल अधिकारी को मामले की जांच और कार्रवाई का निर्देश दिया।

      हिलसा प्रखंड के कझियावां गांव के किशोरी साव ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का अनुरोध किया, जिस पर त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारी को आदेशित किया गया।

      इसके अलावा करायपरसुराय प्रखंड के मकरौता पंचायत के मुखिया सत्येन्द्र कुमार ने विगत बाढ़ के समय किए गए श्रमिकों के कार्य का पारिश्रमिक भुगतान लंबित होने की शिकायत की। अनुमंडल पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल, एकंगरसराय को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।

      इस जनसुनवाई के दौरान सभी आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और त्वरित समाधान हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव