अन्य
    Tuesday, September 17, 2024
    अन्य

      नालंदा एसपी द्वारा थरथरी थानेदार को सस्पेंड करने का खामियाजा भुगत रही है यह पीड़िता

      थरथरी (नालंदा दर्पण)। नालंदा एसपी द्वारा बतौर कथित रिश्वतखोरी में संलिप्त थरथरी थानेदार पर की गई निलंबन की कार्रवाई का खामियाजा शिकायतकर्ता पीड़ित महिला एवं उसके परिवार को भुगतना पड़ रहा है। मामले के अनुसंधान कर्ता पीड़िता को तरह तरह की चेतावनी दे रहे हैं, उसके पुत्र-पति को झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजने की धमकियां दे रहे हैं।

      This victim is facing the brunt of suspending the trembling police station by Nalanda SP 2थरथरी थाना के अतवल बिगहा गांव निवासी रघुपति प्रसाद की पत्नी बेबी देवी द्वारा नालंदा एसपी कार्यालय को दिए आवेदन में लिखा है कि उसकी पुत्री के लापता होने के मामले की जाँचकर्ता विजय कुमार द्वारा उन्हें धमकी दी जा रही है कि पूर्व थानेदार के खिलाफ कथित रिश्वतखोरी की उस शिकायत को कोर्ट शपथ-पत्र द्वारा वापस ले ले, अन्यथा अंजाम बहुत बुरा होगा। उसके परिवार को पुलिस द्वारा तबाह कर दिया जाएगा। उसके पुत्र और पति को झूठे मामले में फंसाकर जेल भेज दिया जाएगा।

      बता दें कि नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा ने पीड़िता की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए तात्कालीन थानेदार पप्पु कुमार को सस्पेंड कर दिया था। एसपी ने यह कार्रवाई एसआई पप्पू कुमार के खिलाफ अनुशासनहीनता, भ्रष्ट आचरण और स्वेच्छाचारिता का आरोप के आधार पर की थी।

      दरअसल, 11 जुलाई को एक महिला अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण की एफआईआर कराने के लिए थरथरी थाना पहुंची थी। आरोप के मुताबिक थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने उनसे 10 हजार रुपये की मांग की। पीड़िता ने किसी प्रकार चार हजार रुपये दिये। इसपर थानाध्यक्ष ने कहा कि जबतक पूरा पैसा नहीं मिलेगा, एफआईआर नहीं करेंगे और गाली-गलौज कर महिला को भगा दिया। इसके बाद पीड़िता ने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी थी।

      इससे पहले भी थानेदार पप्पू कुमार पर थरथरी बाजार में अकारण युवकों को पीटने और गाली-गलौज करने का आरोप लगा था। जिसके कुछ दिन बाद एक युवक ने हिलसा डीएसपी को आवेदन देकर बिना किसी कारण के गाली-गलौज करने का आरोप लगाया था। माना जा रहा है कि लगातार शिकायत मिलने के बाद नालंदा के एसपी ने कार्रवाई की थी।

       

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!