अन्य
    Monday, October 14, 2024
    अन्य

      खेत जोतकर लौट रही ट्रैक्टर पलटी, इंजन से दबकर चाचा-भतीजा की मौत

      परबलपुर (नालंदा दर्पण)। परबलपुर थाना क्षेत्र के भासिंगपुर गांव के शिव मंदिर के समीप एक ट्रैक्टर दस फीट गहरे गड्‌ढे में जा पलटी, जिससे इंजन से दबकर चाचा-भतीजा की मौत हो गई।

      मृतकों में शंकरडीह गांव निवासी वाहन मालिक स्व. गनौरी महतो के 37 वर्षीय पुत्र रविशंकर प्रसाद और उनका 14 वर्षीय भतीजा अरविंद प्रसाद का पुत्र प्रिंस कुमार शामिल है।

      घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जेसीबी से इंजन हटाकर दोनों शवों को निकाल, उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई। एक साथ चाचा-भतीजा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

      परिजनों ने बताया कि दोनों चाचा-भतीजा खेत से ट्रैक्टर लेकर लौट रहे रहे थे। उसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 10 फीट गहरे गड्‌ढ़े में गिर गया। जिससे दबकर दोनों की मौत हो गई।

      घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। प्रयास के बाद भी ग्रामीण शवों को नहीं निकाल सके। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से शवों को निकाला। चाचा-भतीजा की मौत के बाद परिवार की दहाड़ गांव में गूंजने लगी। ग्रामीण पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाने में जुटे हैं।

      महादलितों को उजाड़ने की साजिश के विरोध में भाकपा माले का चंडी अंचल कार्यालय पर धरना

      भूमि विवादः चाचा ने भतीजा को मारी गोली, हालत गंभीर, रेफर

      हंगामा शांत कराने पहुंची पुलिस  पर रोड़ेबाजी, चौकीदार जख्मी, 30 नामजद समेत 100 लोगों पर एफआईआर, 3 गिरफ्तार

      क्रेटा कार से शराब तस्करी करते ओरमाँझी में धराया नालंदा का युवक,अवैध-नकली शराब फैक्ट्री का भी खुलासा

      हिलसा अनुमण्डलीय आंचलिक पत्रकार संघ की मासिक बैठक में कई मुद्दों पर हुई गहन चर्चा

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!