अन्य
    Monday, December 23, 2024
    अन्य

      प्रेम विवाह की खुन्नस में चाचा-भतीजा को घर में घुसकर गोली मारी

      सरमेरा (नालंदा दर्पण)। सरमेरा थाना के सिंघौल गांव में मंगलवार की शाम बदमाशों ने घर में घुसकर रिश्ते में चाचा-भतीजा दो युवकों को गोली मार दी। दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा लगते हैं।

      गोली लगने से गंभीर रुप से जख्मी बजरंगी मिस्त्री के पुत्र डब्लू कुमार व शत्रुघ्न मिस्त्री के पुत्र किशमिश कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।

      परिजन की माने तो किशमिश ने तीन साल पहले प्रेम विवाह किया था। इसी खुन्नस में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। डब्लू के पेट में गोली लगी है। वहीं किशमिश के चेहरे पर सीने में गोलियां लगी है।

      परिजनों के अनुसार प्रेम विवाह के बाद लड़की पक्ष के लोगों से विवाद चल रहा था। शाम को दोनों युवक घर के बाहर दरवाजे पर बैठे थे।

      उसी समय चार हथियारबंद बदमाश पहुंचे और अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे। गोली चलते ही भगदड़ मच गयी। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

      इस वारदात की पुष्टि करते हुए सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि गोवाचक गांव में एक युवक ने प्रेम विवाह किया था। उसी समय से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। प्रथमदृष्टया घटना का यही कारण सामने आ रहा है।

       

      दुकान जा रही 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास

      नगरनौसा सीओ-पुलिस की त्वरित कार्रवाई, यूं गाँव पहुंच कर उठवाई किसान के धान की पतौरी

      थाना गेट पर लगी हाइवा से टकराई कार, माँ-बेटी की मौत, अन्य बेटी-पति गंभीर

      प्रसुता को एचआईवी संक्रमित ब्लड चढ़ाने के मामले में लैब टेक्निशियन बर्खास्त

      आर्मी भर्ती की तैयारी में जुटे छात्र को पिकअप वैन ने रौंदा, मौत, सड़क जाम

      4 COMMENTS

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!