जिला परिषद प्रत्याशी पिंकी कुमारी को जनता का मिल रहा अपार जनसमर्थन

चंडी(नालंदा दर्पण)। चंडी प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अब जोर पकड़े हुए हैं। प्रत्याशी अपना पूरा दम खम दिखा रहे हैं।

जिला परिषद पश्चिमी से प्रत्याशी पिंकी कुमारी रविवार को माधोपुर पंचायत के विभिन्न गांवों में अपनी ताकत दिखाने में लगी थी।
सैकड़ों की हुजूम के बीच उन्होंने पंचायत के विशुनपुर, माधोपुर गढ़, माधोपुर डीह, बाजार और धर्मपुर में पैदल मार्च कर मतदाताओं से जनसंपर्क कर अपने लिए वोट मांगी।
उन्होंने कहा कि जनता इस बार बदलाव के मूड में हैं। उन्हें जनता का समर्थन मिल रहा है।