अन्य
    Saturday, April 20, 2024
    अन्य

      जेजेबी के प्रधान दंडाधिकरी ने कोरोना पर जारी की यूं एडवाजरी

      नालंदा दर्पण। नालंदा जिला बाल किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी मानवेन्द्र मिश्रा ने पर्यवेक्षण गृह एवं बाल गृह में आवासित बच्चों एवं कार्यरत कर्मियों को कोरोनो संक्रमण के खतरो को देखते हुए कल 14 मार्च को जागरुकता शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया है।

      उन्होंने पर्यवेक्षण गृह एवं बालगृह के अधीक्षक को प्रेषित पत्र में लिखा है कि उक्त शिविर को प्रोबेशन पदाधिकारी श्रीमति उषा कुमारी संबोधित करेंगी। जिसमें इस वायरस से संक्रमण एवं बचाव के उपाय बताएं जाएंगे। जैसेःkorona 1

      ?हाथों को बार-बार साबुन से धोएं या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।

      ?खांसते और छींकते समय डिस्पोजल टिशु का इस्तेमाल करें।

      ?टिशु नहीं है तो छींकते और खासंते वक्त अपने बाजू का इस्तेमाल करें।

      ?बिना हाथ धोए अपनी आंख, नाक और मुंह न छुए।

      ?रसोई घर, खाद्य पदार्थ, शौचालय इत्यादि को स्वच्छ रखें।

      ?शयनकक्ष, परिसर इत्यादि की फेनाइल, लाइजोल,डिटॉल आदि से नियमित सफाई करें।  

      ?आगामी 31 मार्च तक मांसाहार खाने से परहेज करें।

      किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी ने सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द करते हुए पर्यवेक्षण गृह एवं बाल गृह के अधीक्षक और जिला बाल सरंक्षण इकाई के सहायक निदेशक को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिये अधिकृत किया है।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!