हरनौत (नालंदा दर्पण)। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में अपराध चरम पर है। उनके गृह थाना हरनौत क्षेत्र अंतर्गत रामसंग गांव में मंगलवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट के दौरान एक 70 वर्षीय बुजुर्ग मुंद्रिका सिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है।
बताया जाता है कि घर के सभी परिवार बाहर गए हुए थे। घर में दो छोटी-छोटी बच्ची थी, जो गोतीया के घर में सोने चल गए थे। वहीं बुजुर्ग व्यक्ति घर में अकेले सो रहे थे। उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने छत के सहारे घर में घुसकर पहले घर में रखे पेटी का ताला तोड़कर नगद राशि समेत लाखों रुपए मूल्य के जेवर व अन्य कीमती सामान लूटपाट किया।
मृतक बुजुर्ग के परिजनों के अनुसार लूटपाट करने के दौरान बदमाशो को बुजुर्ग व्यक्ति ने देख लिया और उनके द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट कर उनकी हत्या कर मौके से फरार हो गए। इस वारदात की जानकारी बुधवार की सुबह में हुई। उसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय हरनौत थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की पड़ताल में जुच गई।
इस सबंध में हरनौत थानाध्यक्ष मोहम्मद अबू तालिब अंसारी ने बताया कि बुजुर्ग की हत्या कैसे हुई है, इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो सकी है। परिजन द्वारा आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
- राजगीर अंचल कार्यालय में कमाई का जरिया बना परिमार्जन, जान बूझकर होता है छेड़छाड़
- जी हाँ, पागल हो गई है सिलाव थाना की पुलिस, खुद देख लीजिए
- DM जनता दरबार पहुंची DPO स्तर पर सरकारी स्कूलों में हुई बेंच-डेस्क घपला
- DM जनता दरबार पहुंची DPO स्तर पर सरकारी स्कूलों में हुई बेंच-डेस्क घपला
- राजगीर में बनेगा आधुनिक तकनीक से लैस भव्य संग्रहालय
- नवादा ले जाने के दौरान नालंदा के नगरनौसा में हुआ था NEET पेपर लीक, जानें बड़ा खुलासा