अन्य
    Friday, April 19, 2024
    अन्य

      शिक्षा लेकर बिहार शरीफ के बूथ संख्या 39 और 156 तो सड़क को लेकर इस्लामपुर के बूथ संख्या-168 पर हुआ वोट वहिष्कार

      नालंदा दर्पण। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में पूर्व घोषणा के अनुरुप बिहार शरीफ प्रखंड के श्यामनगर इलाके के बूथ संख्या 39 और 156 पर शिक्षा की बदहाली को लेकर ग्रामीणों द्वारा वोट वहिष्कार करने की सूचना है। वहीं इस्लामपुर प्रखंड के वेले पंचायत में बूथ संख्या 168 पर सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने वोट वहिष्कार किया है।

      बता दें कि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पहले ही सूचित कर दिया था कि श्याम नगर गांव में जिला निधि योजना से प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा वर्ष 1989 में विद्यालय भवन का निर्माण कराया गया। लेकिन तब से इस स्कूल में लोकसभा, विधानसभा, पंचायती रात का सिर्फ मतदान केन्द्र ही बनता आ रहा है।

      bicatt election1 1इस स्कूल में न तो कभी एक शिक्षक भेजा गया और न ही आज तक पढ़ाई ही शुरु की गई। एक हजार से अधिक आबादी वाले इस गांव के सैकड़ों बच्चे इधर-उधर प्रायवेट स्कूल में पढ़ने जाने को बाध्य हैं।

      ग्रामीणों ने बताया था कि कि गांव से 2 किलोमीटर दूर पचौरी गांव में एक मध्य विद्यालय है। वहीं एक किलोमीटर दूर जोररपुर गांव में एक प्राथमिक विद्यालय है। जहां प्रत्योक वर्ष दोनों गांव के बीच बच्चों की पढ़ाई को लकर झगड़ा-झंझट और केस-मुकदमा होते रहता है। दोनों गांव में सदा तनाव बना रहता है। इसीलिए बच्चे सरकारी पढ़ नहीं पाते।

      ग्रामीणों ने आगे लिखा कि जन प्रतिनिधियों के जाति के लोग इस गांव में नहीं रहते हैं, इसलिए वे इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं लेते। जिला प्रशासन को भी कई बार आवेदन दिया गया, फिर भी पढ़ाई शुरु नहीं हुई।

      ग्रामीणों ने अंत में जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी योगेन्द्र सिंह को सर्वसम्मति से दो टूक लिखा कि जब तक स्कूल में पढ़ाई शुरु नहीं होगी, तब तक लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में मतदान का वहिष्कार करेंगे।

      लेकिन, ग्रामीणों की शिकायत की सुध इस चुनाव के मौके पर भी नहीं ली गई और न ही प्रखंड से जिला स्तर का कोई अधिकारी ग्रामीणों  की समस्या की बाबत किसी तरह का विश्वास ही दिला पाए।bicatt election 2 1

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!