29.2 C
Bihār Sharīf
Tuesday, September 26, 2023
अन्य

    14 लीटर शराब के साथ 2 गिरफ्तार, 2 हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। खुदागंज पुलिस ने विभिन्न गांवों में छापेमारी कर अर्धनिर्मित शराब को विनष्ट करते हुए शराब के साथ दो को गिरप्तार किया है।

    2 arrested with 14 liters of liquor 2 thousand liters of semi finished liquor destroyed 1थानाध्यक्ष ववन कुमार ने बताया कि बौरीडीह गांव के मुसहरी टोला और वरदाहा गांव के मुसहरी में अवैध रुप से शराब बनाने और बेचने वालों के ठिकानों पर छापेमारी कर 2 हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट कर दिया गया है।

    वहीं रसुली बिगहा गांव के पास छापेमारी कर शराब बेचने वाला रसुली बिगहा गांव निवासी वृजु मांझी को 10 लीटर और पनहर गांव के शराब खरीदने वाला दिनेश बिंद को 4 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

    उन्होंने बताया कि अवैध रूप से शराब बनाने और बेचने वालों की खैर नहीं है। इस अवैध धंधा में संलिप्त धंधेबाजों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलता रहेगा और पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।