29.2 C
Bihār Sharīf
Wednesday, September 27, 2023
अन्य

    नगरनौसा प्रखण्ड में नल-जल योजना के संचालन एवं रख-रखाव पर प्रशिक्षण का आयोजन

    नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। पंचायती राज विभाग, नगरनौसा प्रखण्ड और वॉटर फॉर पीपल के तत्वावधान में दिनांक 12 सितम्बर 2023 को प्रखण्ड कार्यालय नगरनौसा में मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना के अंतर्गत नल-जल योजना के संचालन एवं रखरखाव तथा पेयजल उपलब्धता में सामुदायिक भागीदारी एवं वयवहार परिवर्तन विषयक एक दिवसीय प्रशिखन आयोजित किया गया।

    Organization of training on operation and maintenance of tap water scheme in Nagarnausa block 2इस प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी श्री रमेश कुमार एवं वॉटर फॉर पीपल के द्वारा जल कलश में पानी संग्रह करके किया गया। इस संग्रह का सांकेतिक संदेश था कि जल ही जीवन है और इसका एक एक बूंद हमें बचाना है।

    इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के तौर पर व्यवहार परिवर्तन विशेषज्ञ सफदर अली, वॉटर फॉर पीपल के कंसल्टेंट राजीव राणा, पटना से  थे।

    इस प्रशिक्षण में प्रखण्ड के सभी पंचायतों के अनुरक्षक, तकनीकी सहायक,पऺचायत सचीब, प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी, प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी श्री रमेश कुमार ने कहा कि ये प्रशिक्षण हमारे ब्लॉक के सभी जन प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्यूंकि इस प्रशिक्षण में राज्य से विशेषज्ञ आए हैं और इसका हम सभों लाभ लेना है।