अन्य
    Sunday, September 15, 2024
    अन्य

      एकंगरसराय में 6-18 वर्ष के बच्चों के लिए तैराकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

      एकंगरसराय (शैलेन्द्र कुमार)। एकंगरसराय प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज अमनारखास क्षेत्र के ग्राम तारापुर अवस्थित सूर्य मंदिर तालाब में आपदा प्रबंधन के तहत सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

      इस कार्यक्रम का उद्घाटन अंचलाधिकारी कुमारी नेहा, मुख्य पार्षद पुनम कुमारी, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजीव सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि संतोष यादव , मुखिया प्रतिनिधि विधानंद प्रसाद यादव के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

      इस मौके पर कुशल प्रशिक्षक के द्वारा विभिन्न विद्यालयों के 6 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों को तैराकी प्रशिक्षण दिया गया।

      इस मौके पर अंचलाधिकारी ने कहा कि तैराकी के बारे में जानकारी नहीं रहने के कारण विभिन्न मौकों पर लोग डूब कर अपनी जान गंवा देते हैं। इसलिए राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा पूरे राज्य भर में लोगों को तैराकी की प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!