“खोजबीन के क्रम में अनिल पासवान का शव खटिया पर पड़ा हुआ था। कमर के नीचे का हिस्सा गर्म पानी से झुलसा हुआ था। अनिल पासवान 3 दिन पूर्व अपनी पत्नी रंजू देवी के साथ पत्नी के ननिहाल कन्हाई बीघा आया हुआ था…
हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत पोसन्डा दरियापुर के पास पुलिस ने बीते सोमवार की देर शाम संदिग्ध हालत में एक युवक का शव बरामद किया। जिसकी पहचान पटना जिला के खुसरूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोदीपुर गांव निवासी मथुरा पासवान के 33 वर्षीय पुत्र अनिल पासवान के रूप में की गई है।
मृतक के परिजन के अनुसार सोमवार की सुबह घर से खाना खाकर अनिल पासवान गांव में घूमने निकल पड़े। जो दोपहर बाद भी घर नहीं लौटे। शाम हो जाने के बाद उनकी खोजबीन शुरू की जाने लगी। तब पता चला कि उनको पोसन्डा दरियापुर के पास देखा गया है। खोजबीन के क्रम में अनिल पासवान का शव खटिया पर पड़ा हुआ था। कमर के नीचे का हिस्सा गर्म पानी से झुलसा हुआ था।
अनिल पासवान 3 दिन पूर्व अपनी पत्नी रंजू देवी के साथ पत्नी के ननिहाल कन्हाई बीघा आया हुआ था। चर्चा है कि कुछ लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद मुंह और गला दबा अनिल पासवान की हत्या कर दी गई।
घटनास्थल नगरनौसा और हिलसा थाना का बॉर्डर पड़ता है। जहां खुलेआम शराब बनाया एवं बेचा जाता है। जिन चार लोगों का नाम प्राथमिकी में दर्ज कराई गई है वे सभी शराब धंधेबाज है।
थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि सोमवार की शाम सूचना मिली की पोसन्डा दरियापुर में एक शव है। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि खटिया पर एक शव पड़ा हुआ है। जिसकी पहचान अनिल पासवान के रूप में की गई। बॉडी पूरी तरह से अकड़ी हुई थी।
मृतका की पत्नी रंजू देवी ने नगरनौसा निवासी विनोद बिन्द, सुनील महतो, शोभा मांझी एवं कैलाश मांझी पर गला दबा हत्या कर दिया गया है।
थानाध्यक्ष ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है। वहीं शव को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
- 11 से 13 सितंबर तक 6 से 18 वर्ष के 300 लोगों को सुरक्षित तैराकी का प्रशिक्षण
- रिश्ता हुआ शर्मसार: चचेरे भाई ने किया नाबालिग बहन से रेप, गर्भवती होने पर मामला हुआ उजागर
- छट्ठी समारोह की रात्रि भोज के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में 10 साल के बच्चे को गोली लगी, मौत
- झोला छाप डाक्टर ने 55 वर्षीय व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला !
- जदयू कार्यकर्ताओं ने भाजपा पोल खोल अभियान के तहत चंडी में मशाल जुलूस-कैंडिल मार्च निकाला