नूरसराय (नालंदा दर्पण)। नूरसराय थाना पुलिस ने धानी फाईनेंस लोन, इन्सटैंट पर्सनल लोन, एसबीआई पर्सनल लोन के नाम पर भोले-भाले जरूरतमंद लोगों को सस्ते ब्याज दर पर लोन देने का प्रलोभन देकर साईबर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है तथा उनलोगों के पास से धोखाधड़ी में उपयोग किये जाने वाले चार मोबाइल, ब्यालीस हजार रूपए नगद एवं अन्य सामानों को बरामद किया गया है।
जप्त मोबाइल में धोखाधड़ी से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ एवं अनुसंधान में आये तथ्यों के आधार पर नूरसराय थाना काण्ड संख्या– 95/24, दिनांक– 06.03.2024, धारा- 419/420/467/468/471/379/120(B)/34 एवं 66 (c) (d) आईटी एक्ट के तहत दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है ।
गिरफ्तार अपराधकर्मी में रवि कुमार उम्र-करीब 21 वर्ष, पिता- बौधू राम, एवं चन्दन कुमार, उम्र-करीब 22 वर्ष, पिता– रविन्द्र राम दोनों ग्राम- दौलतपुर थाना- वारसलीगंज, जिला- नवादा निवासी शामिल है। दोनों गिरफ्तार अभियुक्त का वारसलीगंज थाना से अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।
भाकपा माले की जांच टीम ने गुडू हत्याकांड का लिया जायजा, बताया सुनियोजित शाजिस
चंडी नगर पंचायत में हर माह हो रहा 2-3 लाख रुपए का सफाई घोटाला
मुखिया को नहीं पता कहां है पंचायत की संचिकाएं, रोजगार सेवक कहता है- तू नीच जात है…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=7j2Kg675KMQ[/embedyt]
नालंदा लोकसभा चुनाव को लेकर सभी हेलीपैडों को अलर्ट रखने का आदेश
बैंककर्मियों ने बिहारशरीफ नगर में ऋण वापसी को लेकर चलाया अनोखा अभियान