हिलसा (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर प्रखंड अंतर्गत खोदागंज थाना क्षेत्र के जहान बिगहा गांव में खेतों का पटवन करने के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जिसमें तीन किसान करंट लगने से झुलस गए। इस घटना में दो किसानों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है और परिजनों में कोहराम मच गया है।
घटना इस्लामपुर प्रखंड के जहान बिगहा गांव के दामू अहरा खंधा में हुई। तीनों किसान मोटर चालू करने के लिए खेत में गए थे। तभी अचानक एक किसान सुरेंद्र यादव करंट की चपेट में आ गए। उन्हें बचाने के प्रयास में सुनील चौधरी और उसका भाई प्रमोद चौधरी भी करेंट के संपर्क में आ गए।
इस हादसे में सुरेंद्र यादव (30) और सुनील चौधरी (38) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुनील चौधरी का भाई प्रमोद चौधरी उर्फ छोटू गंभीर रूप से झुलस गया है और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की पहचान खोदागंज थाना क्षेत्र के खोदागंज बाजार निवासी सुरेंद्र यादव और जहान बगीचा गांव निवासी सुनील चौधरी के रूप में हुई है। घटना के तुरंत बाद गांव में परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
घटना की सूचना मिलते ही खोदागंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। इस दुखद घटना से गांव के लोगों के साथ-साथ खोदागंज बाजार के व्यवसायी भी मर्माहत हैं।
- चंडी बाजार में ब्राउन शुगर और ऑनलाइन गेम की लत ने ली युवक की जान
- शिक्षा विभाग की लापरवाही से BPSC शिक्षकों में बढ़ता असुरक्षा भाव
- नियोजित शिक्षकों को लेकर गुटबाजी और भेदभाव मामले में BPSC शिक्षक का नपना तय
- जितिया पर्व की महिमा, मान्यता और उससे जुड़े रोचक कहानी
- मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजनाः बेटियों को सर्वाइकल कैंसर बचाएगी यह मुफ्त टीका