छठ पर गांव गए नर्स के घर 4 लाख नगद समेत 20 लाख की चोरी

20 lakhs including 4 lakhs cash stolen from the house of a nurse who went to the village on Chhath
20 lakhs including 4 lakhs cash stolen from the house of a nurse who went to the village on Chhath

हिलसा (नालंदा दर्पण)। पावन छठ पर्व के दौरान एक नर्स के घर में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। यह मामला हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवनगर मोहल्ला की है। अरविंद प्रसाद के घर पर बदमाशों ने धावा बोलते हुए 4 लाख नगद और सोने-चांदी के गहनों समेत करीब 20 लाख की संपत्ति चुरा ली। अरविंद प्रसाद की पत्नी पेशे से नर्स रह चुकी हैं और अब सेवानिवृत्त हैं। छठ पर्व के मौके पर अपने परिवार के साथ पैतृक गांव सिपारा गई हुई थीं।

पीड़ित अरविंद प्रसाद के अनुसार जब वे पूजा का सामान लेने के लिए अपने शिवनगर स्थित घर पहुंचे तो पाया कि मकान के दोनों फ्लोर के ताले टूटे हुए हैं और घर का सामान इधर-उधर बिखरे पड़े हैं। स्टोरवेल और बक्सों से नगदी और आभूषण गायब थे। कुल मिलाकर चोरों ने लगभग 20 लाख की संपत्ति उड़ा ली।

इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग त्यौहार के दौरान सुरक्षा की कमी पर सवाल उठा रहे हैं। आरोप है कि पुलिस गश्त न होने के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। मोहल्ला के लोगों ने पर्व और त्यौहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की मांग की है।

इधर हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार के अनुसरा घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही चोरों का पता लगाकर इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.