अन्य
    Wednesday, January 15, 2025
    अन्य

      पटवन करने गए 70 वर्षीय किसान की करंट लगने से मौत, बीडीओ ने परिजन को दिए 20 हजार

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण )। इसलामपुर थाना के दीनदयालगंज गांव मे करंट लगने 70 वर्षीय पुनेश्वर जमादार का मौत हो गयी है।

      70 year old farmer who went to Patwan died due to electrocution BDO gave 20 thousand to the family 2मृतक के पुत्र सिंटु कुमार ने बताया कि उसके पिता खेत पटवन करने गये थे कि अचानक विद्युत संचालित तार लाइन के चपेट में आने से उनकी मौके पर मौत हो गयी। मृतक की पत्नी नगीया देवी समेत परिजनो को रो रोकर बुरा हाल है।

      इधर बीडीयो चंदन कुमार ने बताया कि परिवारिक लाभ के तहत मृतक के परिजन को 20 हजार रुपए का चेक दिया गया है।

      थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि शव वरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!