चंडी थाना पुलिस ने फायरिंग वीडियो मामले में 5 अपराधी को हथियार समेत दबोचा

“चंडी थाना पुलिस ने सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है…
चंडी (नालंदा दर्पण)। पुलिस की मुस्तैदी और सक्रियता से एक बार फिर अपराधियों के मंसूबों पर पानी फिरा है। चंडी थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान फायरिंग और दहशत फैलाने के आरोप में 5 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल, दो मैगजीन और छह मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
बताया जाता है कि बीते 3 दिसंबर 2024 को चंडी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मोहित कुमार नामक अपराधी अपने चार साथियों के साथ एक वर्ना कार (BR-21AM-5055) में सवार होकर माधोपुर बाजार में घूम रहा है। यह वही अपराधी लोग थे, जिन्होंने कुछ दिन पहले कार से पिस्टल लहराते हुए फायरिंग का वीडियो बनाया था।
पुलिस ने तत्काल माधोपुर बाजार के पास नाकाबंदी कर कार को रोका। तलाशी के दौरान उनके मोबाइल फोन में फायरिंग का वीडियो मिला। पूछताछ में शुभम कुमार ने फायरिंग में प्रयुक्त पिस्टल को अपने घर में छिपाने की बात कबूल की। शुभम के बयान के आधार पर पुलिस ने उसके घर से एक ऑटोमेटिक पिस्टल और दो मैगजीन बरामद कीं।
गिरफ्तार अपराधियों में मोहित कुमार (माधोपुर डीह), अविनाश कुमार (माधोपुर डीह), शुभम कुमार (माधोपुर बाजार), श्रवण कुमार (विशुनपुर), रोहित राज (रुखाई) शामिल हैं।
थानाध्यक्ष सुमन कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में एक ऑटोमेटिक पिस्टल, दो मैगजीन और 6 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। पुलिस जांच में सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास सामने आया है। इन पर चंडी थाना में पहले भी कई संगीन मामले दर्ज हैं।
- मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजनाः आवेदन की तारीख बढ़ी, उठाएं लाभ
- इंडियन आइडल फेम अरुणिता-पवनदीप ने राजगीर महोत्सव में बांधे सुरो की शमां
- आंगनबाड़ी की MDM से बच्ची की मौत, जुड़वा भाई गंभीर, 33 बच्चों ने खाया खाना
- विशिष्ट शिक्षकों को बड़ी राहतः DEO के हस्ताक्षर वाले नियुक्ति पत्र रद्द
- Right to Education: RTE के तहत नीजि स्कूलों में एडमिशन शुरु, जानें डिटेल









