अन्य
    Monday, December 23, 2024
    अन्य

      जदयू सवर्ण प्रकोष्ठ के चंडी प्रखंड अध्यक्ष बनाए गए मुकेश सिंह

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। जिले के मघडा में जदयू के जिला सवर्ण प्रकोष्ठ की एक बैठक हुई। इस बैठक में चंडी प्रखंड के ढकनिया निवासी मुकेश कुमार सिंह को जदयू सवर्ण प्रकोष्ठ का चंडी का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है।

      इस मौके पर सवर्ण प्रकोष्ठ  जदयू के जिला अध्यक्ष जयंत शर्मा ने मुकेश को नये दायित्व सौंपते हुए कहा कि मुकेश एक युवा और सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं। विश्वास है कि वे दल की नीति एवं सिद्धांतो के अनुरूप कार्य करते हुए जनसमस्याओं का निदान करेंगे

      इस मौके पर जदयू सवर्ण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश कुमार टंडन ने कहा कि राजनीति में सवर्णो की भागीदारी बढ़नी चाहिए। हमें युवाओं की जरूरत है, जो आगे चलकर एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें, प्रदेश और देश का नाम रौशन कर सकें।

      इस बैठक में लोकसभा प्रभारी विजय सिंह, महासचिव अरविंद कुमार सिंह तथा अन्य लोग शामिल हुए। मुकेश कुमार सिंह को चंडी प्रखंड जदयू सवर्ण प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाए जाने पर कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!