अन्य
    Monday, December 23, 2024
    अन्य

      बडे भाई ने छोटे भाई को गोली मारी, पिता ने गोली मारने वाले पुत्र को जमकर पीटा, दोनों की हालत गंभीर

      परबलपुर (नालंदा दर्पण)। परबलपुर थाना क्षेत्र के सनचरी गांव में ज़मीन विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मारने के बाद पिता और उसके सहयोगियों ने गोली मारने वाले बड़े भाई को भी पकड़ जमकर पिटाई की। जिससे गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।

      खबरों के मुताबिक गोली से जख्मी युवक अनिल सिंह का पुत्र निकेश कुमार है। जबकि पिटाई से जख्मी उनका बड़ा पुत्र मुकेश कुमार है।

      सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हथियार जब्त करते हुए दोनों जख्मी भाई को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया, जहां से दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया।

      इस घटना के संबंध में श्रीमति श्यामझूला देवी ने बताया कि उनका छोटा बेटा निकेश खेत देखने जा रहा था। इसी बीच पूर्व से घात लगाए उनका बड़ा पुत्र मुकेश रास्ते में घेर कर सीने में गोली मार दी।

      गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए और गोली मारने वाले बड़े भाई को पकड़ कर हथियार छीन लिया और उसकी जमकर पिटाई की। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

      प्रायः सभी थानों में हुई शांति समिति बैठक में कोविड-19 गाइडलाइन की उड़ी धज्जियाँ

      पुलिस पर भारी बदमाशः हत्या-लूट की बढ़ते वारदात से सहमे लोग, हरनौत में 15 लाख का डाका तो…थाना के पास

      सैलून में दाढ़ी बना रहे युवक को चाकू गोदने के बाद मार दी गोली

      राजगीर बबुनी कांड : उपर वाले के घर देर है, अंधेर नहीं राजगीरः पर्यटक की हुई नृशंस हत्या मामले में 3 धराए

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!