अन्य
    Wednesday, January 15, 2025
    अन्य

      अपहरण नहीं, बल्कि टीवी सीरियल की हीरोइन बनने मुंबई भाग रही थी ये तीन नाबालिग सगी बहनें, लेकिन… 

      नालंदा दर्पण (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। बिहार के नालंदा जिला पुलिस ने भागन बिगहा ओपी अन्तर्गत अवस्थित एक गांव से तीन सगी बहनों के लापता होने की गुत्थी सुलझा ली है।  

      खबरों के मुताबिक एक ही परिवार की तीनों युवती को पुलिस ने पटना से बरामद किया है। पुलिस पूछताछ के बाद खुलासा हुआ है कि तीनों सगी बहनें टीवी सीरियल की हिरोइन बनने मुम्बई जा रही थी। लेकिन जबलपुर में एक बहन की तबियत बिगड़ने पर वह पटना वापस लौट आई। जहां से पुलिस ने उन्हें बरामद किया।

      तोनों नाबालिग सगी बहनें बीते सोमवार को जन्माष्टमी पूजा के लिए खरीदारी करने की बात कह घर से सोहसराय बाजार के लिए निकली थी। जिसके बाद लापता हो गई। इसके बाद उसके परिजनों ने अगले दिन स्थानीय थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया।

      इसके बाद नालंदा एसपी हरिमोहन प्रसाथ एस. ने विधि व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में एक त्वरित कार्रवाई टीम का गठन किया। उस टीम ने जांचोपरांत अपहरण का आरोप गलत पाय और तीनों को सकुशल पटना से बरामद कर लिया।

      ओपी प्रभारी अमरेश सिंह के अनुसार तीनों सीरियल की हिराइन बनने मुम्बई जा रही थीं। जबलपुर में एक किशोरी की तबियत बिगड़ गई। जहां से तीनों पटना लौट आईं। नाबालिगों का मेडिकल जांच कराकर पुलिस कोर्ट में बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया में जुटी है।

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!