इसलामपुर ( नालंदा दर्पण )। इसलामपुर प्रखंड के बेले पंचायत में आर्दश चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन करने वाले आधा दर्जन लोगों पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
अंचलाधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि चुनाव की तैयारी और आर्दश आचार संहिता को अनुपालन करवाने को लेकर बूथ भ्रमण के दौरान मकान की दिवार पर चुनावी बैनर लगा था। बिना अनुमति इस प्रकार के कार्य आर्दश आचार संहिता का उल्लघंन है।
उन्होंने बताया कि बेले पंचायत में जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कारई गई है, उनमें माला रानी, रेणु देवी, अवधेश कुमार, जयप्रकाश नरायण उर्फ लाला महतो, शर्मिला देवी, दिनेश प्रसाद के नाम शामिल हैं। इन लोगों ने बिना अनुमति लिए बैनर-पोस्टर लगाकर आर्दश आचार संहिता का उल्लघंन किया है।
जेई ने बिजली चोरी करते 14 लोगों को पकड़ा, थाना में एफआईआर दर्ज
नगरनौसा प्रखंड में आज अंतिम दिन इन 107 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया
चंडी में पंचायत चुनाव की रौनक बने पति-पत्नी फिर मैदान में, जिपस की कुर्सी बचाने के साथ मुखिया सीट वापसी की चुनौती
चंडी को सीएम के गृह प्रखंड हरनौत से मिलती है बिजली, देखिए हालत !
खाद की कालाबाजारी के बीच महिला किसान ने कृषि पदाधिकारी ब्यौरा माँगा