अन्य
    Thursday, December 26, 2024
    अन्य

      नवोदय की प्रतियोगिता परीक्षा में इस स्कूल के 5 छात्रों ने बाजी मारी

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय इसलामपुर बाजार के मलिकसराय स्थित कृषि फार्म के पास रिपब्लिक मिलिट्री स्कूल के पांच छात्रो ने नवोदय प्रतियोगिता की परीक्षा में सफलता हासिल की है। जिसमें छात्रा भी शामिल है।

      सफल छात्रों मे मलिकसराय मुहल्ला के पिंटू पंडित के पुत्री सानिया भारती, विनोद सिंहा के पुत्री अन्नया राज, तेतरीया गांव के कौशल कुमार सिंह के पुत्री वैष्णबी, आत्मा गांव के वीरेन विश्वकर्मा के पुत्री मुस्कान कुमारी एवं पुत्र राज कुमार शामिल है।

      इस सफलता के लिए छात्रों ने स्कूल के निदेशक हिमांशु को श्रेय देते हुए बताया कि लगन मेहनत के साथ पढाई करने वालों की लक्ष्य प्राप्त हो ही जाता है।

      निदेशक ने बताया कि इस स्कुल में सैनिक, नवोदय, सिमुलतल्ला, आरके मिसन, मिलिट्री आदि  प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी अनुभवी शिक्षकों के द्घारा करवाया जाता है।

      उन्होंने सफल छात्रों को कप देकर समानित करते हुए कहा कि इन सभी होनहार छात्रों ने यह सफलता हासिल कर स्कूल के साथ इसलामपुर का भी नाम रौशन किया है।

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!