सीएम नीतीश की जनता दरबार में पहुंचा उनके ही गाँव का फरियादी, बोला- ‘आपके नाम का धौंस जमा जमीन कब्जा कर रहा है आपका गोतिया-भाई’

नालंदा दर्पण डेस्क। आज बिहार की राजधानी पटना में सीएम आवास पर आयोजित जनता दरबार में न्याय की फरियाद लेकर एक ऐसा आदमी पहुंच गया, जिसका जवाब देते नहीं बना।
खबरों के मुताबिक उनके नालंदा जिला अवस्थित हरनौत प्रखंड के कल्याण बिगहा गाँव का एक आदमी आज सीधे सीम नीतीश कुमार के जनता दरबार में पहुंचा और उनके रिश्तेदारों पर गंभीर आरोप लगाए। सीएम नीतीश कुमार कल्याण बिगहा गाँव के ही रहने वाले हैं।
पीड़ित व्यक्ति ने सीएम नीतीश कुमार से कहा कि सीएम साहब, आपके रिश्तेदार आतंक मचाए हुए हैं, आपके नाम की धौंस देकर जमीन कब्जा कर रहे हैं।
सीएम नीतीश कुमार के गाँव का निवासी का कहना था कि आपके गांव कल्याण बिगहा के गोतिया-भाई आपके नाम का दुरूपयोग कर रहे। आपके नाम को भूना रहे हैं। वे धौंस जमा रहे हैं। वे जमीन का अवैध कब्जा कर रहे हैं। आप इस पर संज्ञान लीजिए।
फिर क्या था। अपने गाँव के इस फरियादी की शिकायत पर सीएम ने एकटक हो गए। उन्हों कुछ बोलते नहीं बन रहा था। अंत में उन्होंने फरियादी को सीधे अधिकारियों के पास भेज दिया।