नालंदा दर्पण डेस्क। चंडी थाना की पुलिस अति संवेदनशील जैतीपुर मोड़ के पास एक ज्वेलरी शॉप में हुई भीषण चोरी का कोई सुराग नहीं पा सकी है। वह चोर को खुद थाना में आने का इंतजार कर रही है।
या कहिए कि पुलिस ने न कोई जांच पड़ताल नहीं की है और न ही चोरों को पकड़ने का कोई प्रयास। पुलिस वारदात के पखवारा बीत जाने के बाद भी आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाल नहीं पाई है।
इस मामले में चंडी थानेदार ऋतुराज का आलम यह है कि उल्टे पीड़ित को ही यह निर्देश दे रखा है कि जैसे ही चोर के बारे में पता चले तो बता देना, पुलिस उसे पकड़ लेगी। इस पर वरीय पुलिस अफसर की अनदेखी भी कई सवाल खड़े करते हैं।
बता दें कि चंडी के जैतीपुर मोड़ के पास हथकट्टा जाने वाले रास्ते रास्ते पर अवस्थित लोदीपुर गाँव निवासी ब्रह्मदेव साव के पुत्र मिथलेश कुमार के मां लक्ष्मी ज्वेलर्स शॉप में विगत 29 सितंबर को शटर तोड़कर 5 लाख रुपए से अधिक मूल्य के सोने-चाँदी के जेवर समेत 50 हजार रुपए नगद चोर उड़ा ले गए।
चोरी की यह वारदात जिस समय अंजाम दिया गया, उस वक्त वहाँ अति संवेदनशील ईलाका होने के बाबजूद को पुलिस गश्ती नहीं हो रही थी।
ऐसे वहाँ पर प्रायः चौकीदार-पुलिसकर्मी की रात्रि ड्यूटी रहती थी, लेकिन चोरी के समय सब गायब थे। थानेदार का कहना है कि उस दिन सारे पुलिसकर्मी चुनाव कार्य में गए हुए थे।
बहरहाल, वारदात के पखवारा भर बीत जाने के बाबजूद कोई कार्रवाई नहीं होना चंडी थानेदार की सक्रियता और कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं।
आश्चर्य है कि इस मामले की सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर और डीएसपी स्तर से भी कोई पड़ताल नहीं की गई है। शायद वे भी पीड़ित द्वारा ही चोर की सूचना दिए जाने के इंतजार कर रहे हैं।
Comments are closed.