अन्य
    Wednesday, January 15, 2025
    अन्य

      दुर्भाग्यपूर्णः इसलामपुर में कहीं सपरिवार भूखे न मर जाए यह दिव्यांग परिवार

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण )। सरकार की मानव कल्याण से जुड़ी विकास योजनाएं धरातल पर कहीं-कहीं पूरी तरह से नंगी नजर आती है। एक ऐसा ही दुर्भाग्यपूर्ण मामला इसलामपुर क्षेत्र से सामने आया है।

      इसलामपुर प्रखंड के हडबसपुर गांव के शांति बिगहा निवासी नागेश्वर राम की पत्नी चिंता देवी ने बताया कि उसके पति दिव्यांग हैं, जो बेड पर पड़े रहते हैं। वे बीमार हालत में जीवन और मौत से जूझ रहे हैं।

      चिंता देवी के अनुसार उसे तीन पुत्र हैं। जिसमे एक बेटा दुर्गा राम अपने परिवार के साथ अलग रहता है। दो बेटा उसके परिवार के साथ में रहता है। इसमें एक बेटा विक्की राम भी दिव्यांग है। जिसकी पत्नी पूजा देवी और 3 वर्षीय विशाल कुमार एवं 4 वर्षीय विक्रम कुमार है।

      चिंता देवी आगे बताती है कि उसका दूसरा बेटा राहुल राम की पत्नी प्रीती कुमारी है। सबका भरण पोषण वह मजदूरी कर करती है। इधर वह भी बीमार है और काम धंधा के आभाव में पूरेपरिवार को खाने के लाले पड़ गए हैं।

      चिंता देवी ने बताया कि पहले उसे और उसके पति को वृद्धा पेंशन मिलता था। लेकिन इधर पति को वृद्घा पेंशन नहीं मिल रहा है। सरकारी राशन भी नहीं मिलता है।

      फिलहाल इधर-उधर से मांग-चांग के गुजारा कर रहे हैं और रोज अन्नदाता के इंतजार में लगे रहते हैं। लॉकडाउन कारण काम नही मिलने से परेशानी बढ़ गई है। भगवान भरोसे सपरिवार किसी तरह जिंदा है। कब तक रहेंगे, कह वहीं सकते।

      अस्थावां की बेटी को खिजरसराय में जलाकर मार डाला, आरोपी पति शव जलाते गिरफ्तार

      जैतीपुर मोड़ ज्वेलर्स शॉप में हुई भीषण चोरी मामले में चंडी थानेदार की गजब कार्यशैली !

      नगरनौसा प्रखंड में कुल 13 पंसस में 9 ने गवांई कुर्सी, मात्र 4 की बची लाज

      1099 वोट से नगरनौसा जिला परिषद सदस्य निर्वाचित हुई अर्चना कुमारी

      यहाँ प्रायः सरपंच की गई कुर्सी, जानें कौन कहाँ से कौन जीता-हारा, किसको कितने मिले वोट

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!