नालंदा दर्पण डेस्क। सरकार की तरफ से लगातार हो रही सख्ती के बाद जिला प्रशासन की नजरें शराब माफियाओं पर सख्त हो गई हैं। शराब रखने, बैठकर पीने अथवा वहां बेचने के आरोप में जिन घरों को सील किया गया था, अब उनकी नीलामी की प्रक्रिया तेज कर दी गई।
लाइव हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार जिले के ऐसे 74 घर कार्रवाई की जद में आये हैं। उनमें से 30 में सरकारी कार्यालय खोलने का आदेश एक हफ्ते पहले ही जारी कर दिया गया है। शेष 44 लोगों के घरों की अब नीलामी होगी।
हालांकि, जिले भर की अबतक 334 दुकानों व मकानों को सील किया गया है। लेकिन, उनमें से इन सबों की प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं। नीलामी पर चढ़ने वालों में राजगीर के एक होटल व अन्य जगहों की दुकानें भी शामिल हैं।
नीलामी की कार्रवाई के लिए उत्पाद अधीक्षक व एसपी हरि प्रसाथ एस. ने डीएम योगेन्द्र सिंह को रिपोर्ट भेजी है।
डीएम योगेन्द्र सिंह के अनुसार जिन घरों को शराब मिलने की वजह से जब्त किया गया है, धीरे-धीरे करके उन सभी को नीलाम किया जाएगा।
इसके लिए जो आवश्यक प्रक्रियाएं जारी हैं। जिन 44 लोगों का घर व जमीन जब्त की गई है, उनमें दो या तीन जमीन गैर मजरुआ है। उनकी नीलामी नहीं की जा सकती है।
इसके अलावा अन्य 260 मकान, जमीन, गैरेज, गोदाम व अन्य जगहें बची हुई हैं। उसकी गहन जांच की जा रही है। उसमें जो जमीन सरकारी होगी, उसे अलग कर दिया जाएगा।
जो भी जमीन या मकान सील किया गया है, उन सभी की नीलामी की जाएगी। इसके अलावा लगातार छापेमारी की जा रही है। जहां भी शराब मिल रही है, उसे सील किया जा रहा है। नीलामी की प्रक्रिया तक पहुंचने में भले ही समय लगेगा, लेकिन सील घरों की हर हाल में नीलामी की जाएगी।
इनकी दुकानों व मकानों की होगी नीलामी:
राजगीर थाना- मिडवे होटल के अलवा संजय प्रसाद, पवन कुमार व किरण देवी।
नूरसराय- कैलू चौधरी, नगीना यादव, श्याम चौधरी व मिथिलेश मिस्त्री।
रहुई- मधुसूदन चौधरी, तेतरी देवी, राजीव नंदन प्रसाद, सुरेन्द्र साव, रोहित पासवान व उपेन्द्र कुमार।
हरनौत- दयानंद यादव व राकेश कुमार।
सरमेरा- सुधीर कुमार।
खुदागंज- अनिता देवी।
सारे- सुधीर चौधरी।
बिन्द- आनंद चौहान।
भागन बिगहा- अशोक पासवान, शिव नंदन चौधरी, अजय साव व अजय चौधरी।
सोहसराय- गुड़िया देवी, महेन्द्र साव, रोहित कुमार, राजकुमार प्रसाद व राकेश कुमार।
अस्थावां- शंकर चौधरी।
गिरियक- रामपति देवी।
लहेरी- महेन्द्र प्रताप व मुकेश कुमार।
इस्लामपुर- संजय यादव।
बिहार- महेन्द्र चौधरी, कृष्ण केवट, कपिल देव यादव, फोनू पासवान, मंटू पासवान व भागवत पासवान।
Punchual breaking news.