इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। प्रखंड के सिढारी गांव में ग्रामवासियों के सहयोग से श्री अती रुद्र महायज्ञ शंकर जी प्राण प्रतिष्ठा सह संत मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
ग्रामीण अम्विका शरण सिंह, चंद्रिका प्रसाद आदि ने बताया कि यह कार्यक्रम 2 से 10 फरवरी तक चलेगा। जिसमें 2 फरवरी को कलश यात्रा, 3 फरवरी को पंचाग पुजन एंव मंडप प्रवेश, 4 फरवरी को पाठ प्रारंभ, 5 फरवरी को अड़री मंथन, 6 फरवरी को शंकर जी प्राण प्रतिष्ठा और 10 फरवरी को यज्ञ पुर्णाहुती एंव भंडारा का आयोजन किया जायेगा।
इस आयोजिक कार्यक्रम को लेकर आस पास में भक्तिमय वातावरण का महौल बना है। इसे सफल बनाने में परसुराम प्रसाद, रामप्रीत प्रसाद, उतर प्रदेश नारगढ के संत बाल किशुन वाबा, वृंदावन धाम के प्रवचक धीरज ठाकुर जी, यज्ञकर्ता शशिकांत तिवारी आदि ग्रामीण सहयोग करने में जुटे है।