अन्य
    Tuesday, October 15, 2024
    अन्य

      बदमाशों ने युवक को मारी गोली, रेफर, बढ़ती अपराधिक घटनाओं से लोगो में दहशत

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर जैतीपुर मुख्य सड़क मार्ग पर पेट्रोल पम्प मुशहरी मोड़ के पास एक तिलक समारोह से वापस लौट रहे एक 28 वर्षीय युवक को अपराधियों ने शनिवार की रात में गोली मारकर घायल कर दिया।

      घायल युवक इसलामपुर थाना क्षेत्र के मुसहरी गांव निवासी रामानंद प्रसाद का पुत्र लालू कुमार बतलाया जाता है। घायल युवक को इलाज के लिए सरकारी चिकित्सा केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां से चिकित्सको ने प्रथामिक उपचार करने के बाद घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया।

      पीडित युवक के परिजन ने बताया कि गांव में ही एक व्यक्ति की बच्ची की शादी है। और शनिवार को उसी बच्ची का तिलक गांव से इसलामपुर थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव मे गया था। उसी तिलक समारोह मे लालू कुमार गया था।

      तिलक समारोह मे शामिल होकर रात मे ही लालू कुमार बाइक पर सवार होकर अपने सहयोगी के साथ घर वापस लौट रहा था। रास्ते में बदमाशो ने उस पर गोलीबारी कर दिया। जिसके दौरान लालु की पैर में गोली लग गयी।

      इधर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।

      बता दें कि हाल के दिनों में बढ़ती अप्रिय घटनाओं में वृद्घि से लोगों में काफी दहशत देखी जा रही है। कुछ दिन पहले  इसलामपुर के जाको मार्केट के पास एक चाय दुकान पर बदमाशों ने शुशांक कुमार नामक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया था।

      वहीं इसलामपुर खोरमपुर हॉल्ट के पास रात्रि को ट्रेन की बोगी में रसलपुर गांव के धर्मवीर कुमार नामक युवक से लुटपाट कर गोली मारकर घायल कर दिया था और गौरवनगर मुहल्ला में चोरो ने जिला परिषद तनुजा देवी के बंद घर से लाखों का समान चोरी कर लिया था।

      इधर शनिवार की रात को बदमाशों ने मुशहरी गांव निवासी लालू कुमार नामक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। अपराधिक घटनाओं में वृद्धि होने से  लोगो के वीच भयका महौल बना है।

      छेड़खानी के आरोप में मनचले बालक की पिटाई का वीडीयो वायरल

      आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे कॉ. पवन शर्मा : सुरेंद्र राम

      चोरों ने आभूषण दुकान से  25 लाख रुपये मूल्य के जेवरात उड़ाए

      सरकारी स्कूल में शराब निर्माण मामले में आंगनबाड़ी सहायिका समेत 8 लोग गए जेल

      भाकपा माले चंडी की कार्यकर्ता सम्मेलन में सात सदस्यीय लीडिंग टीम का गठन

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!