इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर-पटना मुख्य सड़क मार्ग पर जाको मार्केट के समीप दिनदहाड़े महिला से बाइक सवार दो उच्चकों ने 50 हजार छीन लिए।
पीड़िता इस्लामपुर थाना क्षेत्र के हरवंशपुर गांव निवासी शंकर सिंह की पत्नी रिकू देवी है। रिकू देवी ने बताया की बेटी की शादी है।
उसी की तैयारी के लिए गुरुवार को इस्लामपुर से दक्षिण मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से 50 हजार रुपया निकाल कर थैले में रुपए रखकर बैंक से पैदल अपने गांव वापस लौट रही थी।
इस्लामपुर-पटना रोड जाको मार्केट के समीप पहुंचते ही एक बाइक सवार दो उच्चकों ने हाथ से थैला छीनकर भागने में सफल रहे।
हालांकि पीड़ित महिला को शोर मचाने पर आसपास के लोग बाइक सवार उच्चकों को पकड़ने के लिए दौड़े, लेकिन बाइक सवार उच्चका लोगों को चकमा देकर भागने में सफल रहे।
लोगों का कहना है कि पुलिस अगर गश्ती में तेजी करती तो बीच बाजार में इस तरह की घटना नहीं होती।