अन्य
    Wednesday, January 15, 2025
    अन्य

      पैक्स अध्यक्ष-शंकर राईस मिल संचालक के घर से 8 लाख नगद समेत 10 लाख की चोरी

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर बाजार के गौरवनगर मुहल्ला में नहर के पश्चिम तरफ पैक्स अध्यक्ष अनील कुमार के मकान से नगद समेत दस लाख की समान चोरी हो गई।

      खुदागंज थाना के वैरा गांव निवासी अनील कुमार जो कोचरा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह वैरा गांव स्थित जय शंकर राईस मील के संचालक है।

      उन्होंने बताया कि होली पर्व पर इस मकान में ताला बंद कर परिवार के साथ वैरा गांव चले गये थे। आस पास के लोगों द्वारा सूचना दिया गया कि घर का ताला टुटा है। वहां से जब इस मकान पर आये, तब देखा कि मेन गेट के अलावे सभी रुम व गोदरेज और पेटी बक्शा का ताला टुटा है। घर में जैसे तैसे हालत में समान विखरा पड़ा देख होश उड़ गए।

      उन्होने बताया कि लगभग एक दर्जन ताला तोडकर चोरों ने बेटी की शादी के लिए रखे आठ लाख नगद तथा लगभग दो लाख के सोने चांदी के जेवर के अलावे वर्तन कपड़ा अन्य जरुरी कागजात आदि चोरी हुई है। इसकी सूचना थाना को दिया गया है।

      इस्लामपुर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मामले की छान बीन की जा रही है। इधर लोगों का कहना है कि अप्रिय घटनाओं मे वृद्धि हो जाने से भय का माहौल बना है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!