थरथरी (नालंदा दर्पण)। नालंदा एसपी द्वारा बतौर कथित रिश्वतखोरी में संलिप्त थरथरी थानेदार पर की गई निलंबन की कार्रवाई का खामियाजा शिकायतकर्ता पीड़ित महिला एवं उसके परिवार को भुगतना पड़ रहा है। मामले के अनुसंधान कर्ता पीड़िता को तरह तरह की चेतावनी दे रहे हैं, उसके पुत्र-पति को झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजने की धमकियां दे रहे हैं।
थरथरी थाना के अतवल बिगहा गांव निवासी रघुपति प्रसाद की पत्नी बेबी देवी द्वारा नालंदा एसपी कार्यालय को दिए आवेदन में लिखा है कि उसकी पुत्री के लापता होने के मामले की जाँचकर्ता विजय कुमार द्वारा उन्हें धमकी दी जा रही है कि पूर्व थानेदार के खिलाफ कथित रिश्वतखोरी की उस शिकायत को कोर्ट शपथ-पत्र द्वारा वापस ले ले, अन्यथा अंजाम बहुत बुरा होगा। उसके परिवार को पुलिस द्वारा तबाह कर दिया जाएगा। उसके पुत्र और पति को झूठे मामले में फंसाकर जेल भेज दिया जाएगा।
बता दें कि नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा ने पीड़िता की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए तात्कालीन थानेदार पप्पु कुमार को सस्पेंड कर दिया था। एसपी ने यह कार्रवाई एसआई पप्पू कुमार के खिलाफ अनुशासनहीनता, भ्रष्ट आचरण और स्वेच्छाचारिता का आरोप के आधार पर की थी।
दरअसल, 11 जुलाई को एक महिला अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण की एफआईआर कराने के लिए थरथरी थाना पहुंची थी। आरोप के मुताबिक थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने उनसे 10 हजार रुपये की मांग की। पीड़िता ने किसी प्रकार चार हजार रुपये दिये। इसपर थानाध्यक्ष ने कहा कि जबतक पूरा पैसा नहीं मिलेगा, एफआईआर नहीं करेंगे और गाली-गलौज कर महिला को भगा दिया। इसके बाद पीड़िता ने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी थी।
इससे पहले भी थानेदार पप्पू कुमार पर थरथरी बाजार में अकारण युवकों को पीटने और गाली-गलौज करने का आरोप लगा था। जिसके कुछ दिन बाद एक युवक ने हिलसा डीएसपी को आवेदन देकर बिना किसी कारण के गाली-गलौज करने का आरोप लगाया था। माना जा रहा है कि लगातार शिकायत मिलने के बाद नालंदा के एसपी ने कार्रवाई की थी।
- नाबालिग संग रेप मामले में उप मुखिया को 22 साल कठोर कारावास की सजा
- नालंदा पुलिस पर बालू माफियाओं का हमला, गिरियक थानेदार का सिर फूटा, दो पुलिसकर्मी समेत 4 जख्मी
- राजगीरः संत कबीर दास की संगोष्ठी में दलित उत्थान की आगाज
- डीएम ने लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश
- बाइक और कार की सीधी भिड़ंत में 2 लोगों की मौत, 4 लोग हुए जख्मी