इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर थाना क्षेत्र के इसलामपुर पटना मुख्य मार्ग पर शेखअवदुला चौराहा के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से मां की मौत हो गयी, वहीं पुत्र घायल जखमी हो गया।
जहानाबाद जिला के घोषी थाना क्षेत्र के चौपहा गांव निवासी विक्रम पासवान ने बताया कि वह पटेल कालेज में कर्मी के पद पर कार्यरत है और घर से 58 वर्षीया मां मरवा देवी के साथ बाइक पर सवार होकर बिहार शरीफ जा रहे थे कि रास्ते में शेखअवदुला चौराहा के पास ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। जिससे दोनों घायल हो गये।
इस हादसे के बाद मां को निजी चिकित्सा केंद्र मे इलाज़ के लिए भर्ती करवाया गया था। वहां इलाज के दौरान मौत हो गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को वरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन की जा रही है।
- राजगीर शांति स्तूप क्षेत्र में मोबाइल स्नैचर सक्रिय, पुलिस निष्क्रिय, कंप्लेन पर कार्रवाई नहीं
- बिलोशिनि अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार में हुई 25 मामलों की सुनवाई
- राजगीरः कलाली चौक पर ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला, मौत
- अजाज अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 3.65 करोड़ रुपये का हुआ भुगतान
- धान की 3 पुँज में लगी आग, हजारों का फसल हुआ राख
Comments are closed.