राजगीर शांति स्तूप क्षेत्र में मोबाइल स्नैचर सक्रिय, पुलिस निष्क्रिय, कंप्लेन पर कार्रवाई नहीं
थाने में मोबाइल गुम होने या चोरी की शिकायत के लिए एक फार्म बना हुआ है। लेकिन अगर किसी के मोबाइल को मोबाइल स्नैचर उड़ा लेता है, तब भी राजगीर थाने में उपलब्ध फॉर्म में अंकित नहीं हो सकता। क्योंकि यहां मोबाइल चोरी या गुम हो जाने की शिकायत के लिए फॉर्म बना हुआ है। वहां लगे सीसीटीवी भी खराब हैं...